राष्ट्रपति के भाषण पर मोशन ऑफ़ थैंक्स में अंत में प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अपनी बात रखी। हालाँकि उन्होंने किसान आंदोलन पर ज्यादा ध्यान न देते हुए एक नया बहस ही शुरू कर दिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल एक नयी प्रजाती पैदा हो गई है, आंदोलन जीवी जो हर बात पर आंदोलन करने लगती है। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सांसदों ने संसद से वाकआउट कर लिया। लोकसभा सांसद अधिर रंजन चौधरी ने कहा कि हमे उम्मीद थी की प्रधानमंत्री किसान की समस्याएं समझेंगे मगर हम गलत साबित हुए इसी लिए हमने संसद से वाकआउट कर लिया।
नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ हीं अब देश के आम बजट पर भी चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा में चर्चा में शामिल हो सकते हैं। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना राहुल कर सकते हैं। आज लोकसभा में फिर एक बार गरमा गर्मी का माहौल हो सकता है। राहुल गांधी के भाषण के दौरान बीजेपी सांसद खूब शोर मचाते रहे हैं। आज राहुल बजट पर चर्चा के दौरान किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों ले सकते है।