सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है .जिसमें लड़की को जिस परफेक्शन के साथ निशाना लगाते हुए देखा जा रहा है उसे देखकर लोगों को ’महाभारत के अर्जुन ’की याद आ रही है ।इंटरनेट पर काफी वीडियोस देखे जाते हैं लेकिन अभी देखा जाने वाला यह वीडियो जिसमें एक लड़की के परफेक्शन और बॉडी की लचीलापन को देखकर आपको भी हैरानी होगी ।वीडियो में लड़की के पोस्चर और परफेक्ट निशानेबाजी को देखकर आप भी उससे इंप्रेस हो जाएंगे ।
लड़की का गजब का निशाना
वायरल वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि लड़की ने धनुष को अपने पैर से पकड़ा हुआ है ।धनुष के साथ जो तीर (Arrow) है वो भी कोई आम तीर नहीं है, उसमें आग लगी हुई है । इस लड़की ने इतना खतरनाक स्टंट कर लोगों को काफी सरप्राइज कर दिया है.वीडियो में आगे कैमरा को रोटेट करके एक टारगेट दिखाया जाता है ।लड़की अपने पैरों से धनुष के तार को खींचती है और आग वाले तीर को टारगेट की तरफ छोड़ती है. आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे कि इसका निशाना टारगेट के बीचों-बीच जाकर लगता है. इस तरह के स्टंट बिना किसी एक्सपर्ट की निगरानी के करना काफी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. लेकिन लड़की के परफेक्शन को देखकर आपको इसकी प्रैक्टिस का अंदाजा भी लग गया होगा.
लोगों ने खूब की तारीफ
यह वीडियो (Video) जैसे ही इंटरनेट पर आया काफी तेजी से वायरल हो गया ।वीडियो (Video) को ट्विटर के माध्यम से शेयर किया गया । इस वीडियो (Video) पर 26000 लाइक्स और 3000 रिट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं।कुछ लोगो को लड़की की यह कला पसंद आ रही है । कुछ यूजर्स ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि देवताओं द्वारा पकड़े जाने वाले धनुष को पैरों से पकड़ना स्वीकार नहीं किया जा सकता ।
Excellence….
योग: कर्मसु कौशलम pic.twitter.com/0ery2ELdAh
— Dr Jaideep Arya (@swabhimani1) July 10, 2022