आपने सुना होगा म्यूजिक एक ऐसी चीज़ है जो हर चीज़ ठीक कर देता है और इसी कहावत को सिद्ध करते हुए इतने कठिन समय में भी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न को अपना एक और सीजन लाने के लिए उत्साहित किया। बता दे की इस बार का कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होने वाला हैं। क्योकि हर कोई अपना सबसे बेहतर देने के प्रयास में हैं। साथ ही इस सप्ताह के अंत में मंच पर माँ स्पेशल एपिसोड भी दिखाया जायेगा।
नेहा कक्कड़ ने किया बीमारी का खुलासा।
नेहा कक्कड़ जिनके बारे में सुना होगा अक्सर वह शो में इमोशनल हो जाती हैं और अपने आसूं नहीं रोक पाती हैं। ठीक ऐसा ही इस बार हुआ नेहा कक्कड़ ने जब चंडीगढ़ की लड़की अनुष्का के “लुका छुपी” पर सूंदर प्रस्तुति देखकर नेहा कक्कड़ इमोशनल हो गई और अनुष्का की सुरीली आवाज सुनकर नेहा कक्कड़ को रोना आ गया। बता दे की अनुष्का की सारे जजेस ने तारीफ की थी। इसके साथ ही नेहा कक्कड़ ने यह भी खुलासा किया की उन्हें भी अनुष्का जैसी एन्जॉयटी प्रॉब्लम हैं साथ ही उन्हें थायराइड की भी बहुत फ़िक्र हैं जिसके कारण वह आए दिन चिंतित रहती हैं।
इंसान के पास सब कुछ हो लेकिन किसी न किसी चीज़ की परेशानी बनी रहती हैं। ठीक उसी प्रकार नेहा कक्कड़ ने भी कहा की मेरे पास सबकुछ हैं, अच्छा परिवार, करियर, अच्छा लाइफ पार्टनर, लेकिन मुझे मेरी शारीरिक समस्याए हमेशा बहुत परेशान करती हैं। और जिसके कारण मुझे हर समय चिंता बनी रहती हैं और परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।”
नेहा कक्कड़ ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा की मुझे आप पर बहुत गर्व है की तुमने मंच पर इतनी अच्छे से अपने आप को उतारा जब सामने तुम्हारे माता-पिता थे जिनकी आँखों में आंसू थे।