शादी में अगर डांस (Dance) न होतो सब कुछ सुना -सुना लगता है। शदी में असली मजा सबके साथ बारात या स्टेज पर डांस (Dance) में ही आता है और ऐसे में शादी में दूल्हा -दुल्हन का डांस (Dance) देखने को मिल जाए तो इससे अच्छा क्या होगा।शादी लोग भले ही किसी भी मौसम में करे चाहे वह गर्मी हो ,ठण्ड हो या बारिश। लेकिन शादी में आये लोग डांस (Dance) करके एन्जॉय करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन डीज फ्लोर पर जमकर धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दूल्हे और दुल्हन ने भोजपुरिया अंदाज में किया डांस
वीडियो में यह कपल जैसे ही भोजपुरी सांग को सुनता है उस पर डांस करने लग जाता है। वीडियो को देखकर समझ आरहा है कि डांस कर रहे कपल में दूल्हा विदेशी है और दुल्हन देसी। दोनों भोजपुरी सांग पॉपुलर सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ (Lollipop Lagelu) गाने की लिरिक्स सुनते उस पर झूम कर डांस करने लग जाते है। दूल्हा डांस करते -करते अपने घुटने पर बैठकर डांस करने लगता है वही दुल्हन भी कमर हिला -हिला कार डांस करती नज़र आ रही है।सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर shubhmakeup नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो (Video) जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो (Video) पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
View this post on Instagram