जैसे जैसे बच्चे बड़े होते है उनकी शरारते और मस्तियाँ भी बढ़ जाती है। खेल खेल में बच्चे किसी भी चीज से खेलने लगते है, बच्चे हर चीज को खिलौना समझते है। बच्चो को कहा समझ होती है की किस चीज से खेलना चाहिए या नहीं और इसी वजह से कई बार बच्चे मुसीबत में पड़ जाते है।

आज हम आपके लिए उत्तरप्रदेश के आगरा के लोहामंडी से आपके लिए ऐसा ही मामला लेकर आये है। यहाँ एक बच्चे ने खेल खेल में अपना सिर कुकर के अंदर बहुत बुरी तरह से फसा लिया। जिसके कारण सिर को बहार निकलने में काफी मेहनत करनी पड़ी। बच्चे का मुँह इस तरह से फस गया था की कुछ देर बाद उसे साँस लेने में भी परेशानी होने लगी और बच्चा जोर जोर से रोने लगा।
बच्चे को रोता देख उसके घर वाले उसके पास आये और कुकर में से उसका मुँह निकालने की कोशिश की। पर उस बच्चे का सिर इस कदर कुकर में फस गया था की निकलना बहुत मुश्किल था। जिसके बाद उसके घर वाले उस बच्चे को फ़ौरन अस्पताल ले गए।
उस बच्ची की हालत देख तुरंत उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। आपको बता दे की इस ऑपरेशन के दौरान ऑपरेशन थिएटर में एक मैकेनिक भी मौजूद था। कुकर को काट कर ही उस बच्ची का सिर बाहर निकाला गया। डॉक्टर्स के साथ मिलकर बड़ी सावधानी से कटर से कुकर को काटा गया। आपको बता दे की कुकर को काटने में पुरे दो घंटे का समय लगा। यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।