आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को लागू किया गया है, जिसके बाद अंग्रेजी शराब सस्ती होगी यह नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा इसके अनुसार राज्य में ब्रांड के हिसाब से विदेशी शराब में करीब ₹50 से लेकर ₹500 तक की छूट दी जाएगी I
इसके पीछे के मुख्य वजह विदेशी शराब पर 10% एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया है I यह फैसला शिवराज सिंह सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में लिया है जो कि 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा I इसके साथ ही देसी शराब के दाम में भी काफी कमी देखी गई है I आपको बता दें कि 180ml की बोतल 110 में मिलता था वह आपको सिर्फ ₹50 में मिलेगा I जिस तरह से आप देख सकते हैं कि उसमें कितनी भारी कमी आएगी है, उसी तरह से अंग्रेजी शराब में भी कमी देखी गई है I
इसके साथ ही नगर निगम अपने शहरों में नई शराब नीति के तहत नई दुकानें खोलने की भी कोशिश कर रहा है I नगर निगम दुकान की खोज में लगे हुए हैं, शहर में 90 दुकान की स्वीकृति दी गई है, जो कि जल्द ही नगर निगम ने नीति के अनुसार पूरी करने वाला है I
नई नीति के अनुसार देसी तथा अंग्रेजी शराब की दुकान खोली जाएगी वही एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होंगी वहीं मौल के काउंटर पर अंग्रेजी शराब भी मिलेगी। इस तरह से कई फेसले इस बार लिए गये है I
सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिस व्यक्ति के सालाना आय एक करोड़ से ज्यादा हो वह अपने घर में बाहर खोल सकता है। साथी घर में शराब रखने की लिमिट को भी सरकार ने बढ़ा दिया है, अभी के लिमिट से 4 गुना ज्यादा शराब घर में रखी जा सकेगी। वही घर में 1 पेटी बीयर और 6 बोतल शराब रखने की अनुमति सरकार ने दे रखी है। इस तरह से आप देख सकते है, की शराब नीतियों में काफी बदलाव किया गया है I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…