1 रुपए के सिक्के के बदले मिल सकते हैं आपको 2 लाख रुपए, जानिए कैसे?

one rupee sikka

कभी आपने ऐसा सोचा है की जिसको आप पैसे दे रहे हो उस पैसे की कीमत क्या होगी| आप सोच रहे होंगे की ये कैसा सवाल है? आप कहेंगे कि जाहिर है एक 1 रुपए की कीमत 1 रुपये, 10 रुपये के नोट की कीमत 10 रुपए होगी। इस समय आप ऐसा सोच कर कह सकते है, लेकिन आपने सोचा भी नहीं होगा की इन्हीं 1 और 10 रुपए के सिक्के व नोट की कीमत सैकड़ों साल बाद कितनी हो सकती है आप शायद ही इसका अंदाजा लगा पाएंगे।

हाँ यही सच है पैसों की कीमत उसके टाइम के अनुसार बदल जाती है, लेकिन कितनी बदल जाती है, ये हम आपको बताएँगे। आपको कुछ ऐसी खबर के बारे में बताएँगे जिससे आप 1 रुपए के सिक्के के बदले में 2 लाख रुपए प्राप्त कर सकते है। पैसे जितने पुराने होते जाते है, उनकी कीमत उतनी ही बढ़ जाती है। इन पुराने नोट व कॉइन के कलेक्शन के लिए आपको एक मोटी रकम मिल सकती है। आजकल एंटीक सिक्के और नोटों का कलेक्शन करने वालों की कोई कमी नहीं है। इंटरनेट पर कई वेबसाइट पर इन सिक्कों के बदले आपको लाखों रुपए तक मिल सकते हैं।

इंटरनेट पर सिक्के कैसे बेचे

One Rupee Coin

हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से इंटरनेट पर अपने सिक्कों को बेच सकते है। ई-कॉमर्स साइट Quickr पर ये सिक्के बेचे जा सकते है। यहां पाए इस तरह के सिक्कों को खरीदने के लिए कई लोग मिलते है। यहां सेलर और बायर के बीच किस कीमत पर राजी होते हैं, यह उस पर डिपेंड करता है। लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि इन सिक्कों की काफी डिमांड है, जिसके बदले आपको लाखों रुपए तक मिल सकते हैं। यदि आपके पास पुराने 10-15 सिक्के भी हों तो रातों रात आप अमीर बन सकते है।

इस तरह करवा सकते हैं इस साइट पर रजिस्ट्रेशन

One Rupee Coin

यदि आपके पास इस तरह के को दुर्लभ सिक्कों का कलेक्शन है, या कोई एक भी है तो आप उन्हें बेच सकते है। पहले आपको साइट पर एक ऑनलाइन विक्रेता के रूप में इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिक्के की एक तस्वीर लेकर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दे। यदि आप भाग्यशाली हैं, तो खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेगा और उसके बदले आपको एक अच्छी रकम देगा।

आज इंटरनेट पर एक रुपए से लेकर 10 रुपए के दुर्लभ नोट की भी काफी डिमांड है। आपको एक 10 रुपए के नोट की कीमत 45 से 50 हजार रुपए मिल सकती है। ऐसे कई लोग है, जो ऐसी चीजों को प्राप्त करने के लिए लाखों रुपए तक देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...