आज 10 रुपए के नोट वाली “कुसुम” की शादी है, क्या आज के दिन विशाल उसे भगाकर ले जा पाएगा? जाने इसकी कहानी I

Kusum ki shadi

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक नोट काफी वायरल हुआ था I जो कि 10 रूपय का नोट था I  जिस पर कुसुम नाम की लड़की के लिए एक मैसेज लिखा हुआ था I उस फोटो के बारे में इसमें सोशल मीडिया पर दोबारा काफी चर्चा हो रही है I

इस नोट पर लिखा था “विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है मुझे भगा कर ले जाना आई लव यू तुम्हारी कुसुम” आपको बता दें कि 26 अप्रैल आज ही है और आज खुशबू की शादी है आप सोशल मीडिया पर लोगों का एक और सवाल इसमें काफी वायरल हो रहा है I कि क्या खुशियों को विशाल शादी से भगा कर ले जा पाएगा या फिर उसकी शादी किसी और से हो जाएगी I

यह सोशल मीडिया पर एक काल्पनिक कहानी भी हो सकती है I लेकिन यूजर द्वारा इस समय या काफी टोल की जा रही है I लोग इस मौके का फायदा जमकर उठा रहे हैं और इस पर इस नोट का फोटो काफी वायरल कर रहे हैं और उस पर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं I

आप को बताए थे कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें इतनी वायरल नहीं हो रही थी I जितनी कि इस समय खुश हूं कि इस कहानी की घटनाएं समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है I लोग इस लव स्टोरी को काफी आकर्षित मान रहे हैं और पूरा मामला समझने की कोशिश भी कर रहे हैं I

कुछ दिनों पहले अपने बॉयफ्रेंड विशाल के लिए 10 के नोट पर एक मैसेज लिखा मिला जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई इसमें पीले और नीले पेन से पूछने के लिए विशाल का जवाब था I

आपको बता देती हूं 10 के नोट पर लिखा हुआ मैसेज वायरल होने के बाद एक और नोट की तस्वीर सामने आई थी जिस पर लिखा हुआ था कि “कुसुम मुझे तुम्हारा मैसेज मिल गया है मैं तुम्हें लेने आऊंगा आई लव यू तुम्हारा विशाल” लेकिन अब इंटरनेट पर सवाल खड़ा हो रहा है क्या 26 अप्रैल है और क्या कुसुम इसका इंतजार कर रही है I क्या आज वे दोनों प्रेमी एक दूसरे से मिल जाएंगे क्या विशाल अपनी गर्लफ्रेंड को उसको भगा कर ले जाएगा I फ़िलहाल इस कहानी के पीछे की सच्चाई किसी को मालूम नहीं है I आप भी इस नोट की तस्वीरें यहां पर देख सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...