दसवीं के एग्जाम में स्टूडेंट ने कुछ इस तरह से दिया जवाब, लिख डाला- पुष्पा राज…अपुन…

student wrote pushpa dialogue

हम सभी जानते हैं कि पुष्पा फिल्मों का खुमार किस तरह से लोगों के ऊपर देखा जा रहा है I पुष्पा फिल्म के गाने और पुष्पा का सिग्नेचर डायलॉग सभी लोगों को काफी पसंद आ रहा है I और इस पर कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिल्स वीडियो बनाए गए हैं I उसके गाने पर रिल्स वीडियो बनाने में आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सामने आए हैं, लेकिन इस समय आज हम आपको खास बात बताने जा रहे हैं जिसको देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी I

इस बार पुष्पा फिल्म का डायलॉग पर कोई वीडियो या हिल्स नहीं बनाई गई है, बल्कि आपको बता दें कि दसवीं क्लास के स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट की कॉपी में फिल्म पुष्पा का डायलॉग लिखा हुआ है I  जिसके बाद उसके अंदर शीट की कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही I

उसने answersheet में लिखा, पुष्पा राजापुर लिखेगा नहीं”  इसके बाद इस तरह से उसका लिखा हुआ है I इन जवाब को देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं उसके अंदर की कॉपी को देखकर लोग काफी हंस भी रहे हैं I इसने जिस तरह से आंसर शीट में लिखा है कि वह अब लिखेगा नहीं उसके बाद आप ही सोच सकते हैं, कि उसकी क्या हालत होने वाली है I

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, ये मामला पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है I  हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है, की यह कहा की है I सोशल मीडिया पर आंसर शीट की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- पुष्पा, पुष्पा राज…अपुन लिखेगा नहीं…

इस जवाब को देखकर आप भी सोच सकते हैं कि किस तरह से बच्चों पर भी फिल्म पुष्पा का खुमार छाया हुआ है I और वह डांस के साथ साथ तो अपनी एग्जाम के आंसर शीट में भी उसी के डायलॉग लिख रहे हैं I आप भी इसको आंसर शीट को यहां पर देख सकते हैं और अपने कमैंट्स में अपनी राय दे I

Back To Top
error: Please do hard work...