हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है I यह बात हमारे पुराने लोग भी किए गए कि, जो व्यक्ति हंसता रहता है वह कभी बीमार नहीं होता है I लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया से जुड़ी इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसना भूल ही गए हैं I
आपको कोई भी खिलखिला कर हंसते हुए नहीं देखा जा सकता है, लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जो उसमें को हंसते हुए दिखाई दे रही है I आपको बता दें कि याद आज 104 साल की हो चुकी है, और उनकी हंसी लोगों को इतनी पसंद आई है कि सभी ने इस हंसी का दिल जीत लिया है I
इस वायरल तस्वीर को आईएएस अधिकारी अपनी शरण में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल अकाउंट से अपलोड किया है I यह तस्वीर कुछ दिन पहले ही शेयर की गई है और उसके बाद या काफी वायरल हो रही है I इसमें दादी छोटी सी खुशी के बाद खुलकर हंसती हुई नजर आ रही है जिसको देखकर आप भी मुस्कुराए बगैर नहीं रह पायेगे I
इस दादी का नाम कुट्टियाम्मा बताया जा रहा है, उनके अनुसार दादी की उम्र 104 साल हो चुकी है और दादी केरल के कोट्टायम में रहती हाल ही में उन्होंने केरल साक्षरता मिशन टेस्ट में 100 में से 89 नंबर अर्जित कर वह काफी खुश हुई है I इसके साथ ही दादी नहीं है अभी संदेश दिया है कि सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है I उनकी दिल छू लेने वाली या तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है I
इस तस्वीर को अभी तक 26000 से ज्यादा लोगों द्वारा प्रश्न किया जा चुका है I वहीं 2000 से ज्यादा लोगों ने इसको रिट्वीट भी किया है I इस हंसी को देखकर कई लोगों ने दादी की खुशी का राज पूछा है I और कई लोग इस दादी को देखकर काफी खुश हो रहा है यहां पर उनका वाइरल फोटो देख सकते है I
104 year old Kuttiyamma from Kottayam has scored 89/100 in the ‘Kerala Literacy Mission’ test.
Look at her smile.❤️ pic.twitter.com/39Jwg5AoTJ
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 12, 2022