इंदौर के जू में लाया गया 12 फीट का किंग कोबरा, देख के आपके आँखे फटी रह जायँगी

मध्यप्रदेश के इंदौर में चिड़ियाघर में एक दुर्लभ प्रजाति का किंग कोबरा सांप लाया गया। जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में चिड़िया घर आ रहे हैं।
सिर्फ सांपो का नाम सुनकर लोग डर जाते हैं। लेकिन और इन सांपो में अगर किंग कोबरा की बात की जाए तो किंग कोबरा काफी खतरनाक प्रजाति का सांप माना जाता है .अगर यह सांप किसी को डंस ले और और व्यक्ति को इलाज ना मिले तो उसकी मौत तक हो जाती है।

इसी किंग कोबरा प्रजाति के एक सांप को इंदौर के चिड़ियाघर में लाया गया । किंग कोबरा के बारे में जानकारी देते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस कोबरा को देहरादून से इंदौर लाया गया है और यह पूरी तरह स्वस्थ है ।

यह किंग कोबरा लगभग 12 फीट लंबा है

किंग कोबरा को चिड़ियाघर में स्नेक हाउस में रखा जाएगा ।देहरादून से आए इस किंग कोबरा की उम्र लगभग 3 साल के आसपास है और यह भारत में पाए जाने वाले सांपों में सबसे ज्यादा जहरीला सांप है।

सांपों की यह प्रजाति काफी ज्यादा आक्रमक होती है और पलक झपकते ही किसी पर भी हमला कर सकती है ।मध्यप्रदेश के इंदौर में इस किंग कोबरा का इंतजार लंबे समय से था। वह पूरा हो चुका है।

इंदौर के चिड़ियाघर में अलग-अलग प्रजाति के लगभग 50 से ज्यादा सांप रखे गए हैं ।इन सांपो में मुख्य रूप से कोबरा, रसल वाइपर और रेड स्नेक जैसी प्रजातियां प्रमुख है ।

चिड़ियाघर प्रबंधन ने बताया की लगातार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अलग-अलग प्रजाति और अलग-अलग जानवरों को चिड़ियाघर में लाया जाता है। इसी के तहत किंग कोबरा को भी देहरादून से इंदौर लाया गया है। देहरादून जू से इंदौर लाया गया यह किंग कोबरा लगभग 12 फीट लंबा है इसकी उम्र 3 साल है और इससे पहले भी एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई अलग-अलग जानवरों को चिड़ियाघर में लाया गया है।

यहाँ देखे वीडियो

Back To Top
error: Please do hard work...