गया के इस छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस, रास्ते में गाड़ी छोड़कर भागने को मजबूर होगा चोर

Student Invented Device

बिहार के गया के रहने वाले एक 17 वर्षीय छात्र विक्की यादव ने एक अनोखा डिवाइस बनाया। इस डिवाइस की खासियत है कि अगर कोई चोर आपके वाहन को चोरी करके ले जाता है तो इस डिवाइस की मदद से ना सिर्फ आप इस बात का पता लगा पाएंगे बल्कि घर बैठे आप अपने वाहन को स्टार्ट होने से रोक सकेंगे और उसे लॉक कर देंगे।

संगीत सुनना लोगों को काफी पसंद होता है संगीत हमारे दिमाग को मानसिक शांति प्रदान करता है। और शरीर में ऊर्जा का नया संचार करता है। ऐसे ही बिहार के गया जिले के एक छात्रों को भोजपुरी गीतों ने कुछ इस तरह प्रभावित किया कि उसने गाने में इस्तेमाल शब्द की मदद से एक अनोखा डिवाइस बना डाला।

17 वर्षीय छात्र ने बनाया अनोखा डिवाइस

खेसारी लाल यादव के गाए एक गीत में इस्तेमाल शब्द ’वाइब्रेट ’ने वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के कोबा गांव के 17 वर्षीय छात्र विक्की यादव को इतना प्रभावित किया कि उसने एक अनोखा डिवाइस बना डाला इस डिवाइस की खासियत है कि अगर किसी ने अपने वाहन को चोरी कर लिया है तो ना सिर्फ आपको इस बात का पता चलेगा बल्कि घर बैठे आप अपने वाहन को स्टार्ट होने से रोक पाएंगे। और उसे लॉक कर देंगे। भले ही वहां देश के किसी भी कोने में कहीं भी चलाया जा रहा हूं।

मोबाइल के दो सिम से बनाया ’रेयभी ’डिवाइस

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए विक्की यादव ने बताया कि इस डिवाइस का नाम ‘रेयाभी’ रखा है. इस डिवाइस को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल) के साथ सेट किया जा सकता है. इसे बनाने में मोबाइल किट, दो सिम कार्ड, रिले, सेंसर, बैट्री रेजिस्टेंस, सेंसर, मोटर आदि का इस्तेमाल किया गया है. मोबाइल के जरिए इस डिवाइस को ऑफ करने पर बाइक में चाबी ऑन रहने पर वो स्टार्ट नहीं होगी. बाइक या चार पहिया वाहन मोबाइल के जरिए ही ऑन-ऑफ होंगे और वाहन मालिक के मोबाइल पर रिटर्निंग फोन आएगा. इससे वाहन मालिक आश्वस्त हो जाएगा कि उसका वाहन सुरक्षित है।

डिवाइस को बनाने में लगी 2000 रूपये लागत

11वीं कक्षा के छात्र विक्की यादव ने बताया कि भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल के गाने में वाइब्रेट शब्द का प्रयोग किया गया। इस वाइब्रेट शब्द से ही उन्होंने इस डिवाइस को बनाने की तैयारी शुरू कर दी। जिसमें डिवाइस को बनाने में 2000 रूपये की लागत लगाई गई । विक्की चाहते हैं कि सरकार इस डिवाइस को देखें ताकि के माध्यम से वाहन चोरी की वारदातों को कम किया जा सके।

ड्राइवर को नींद आने पर बंद हो जाएगी गाड़ी

इस डिवाइस को लेकर विक्की ने बताया कि कई बार सड़क पर चलती गाड़ियों में लोगों की आंख लग जाती है । जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटनाएं होती है और जानमाल की क्षति होती है । ऐसी स्थिति में यह डिवाइस काफी सुविधाजनक साबित होगा ।इस डिवाइस से कनेक्ट रहने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर उक्त डिवाइस ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा।

Back To Top
error: Please do hard work...