Viral Video : कुछ बच्चे बहुत शैतान होते है, जिसमे से एक बच्चा ये है जिसे 18 महीने का बोलना गलत नहीं होगा…

Child viral video

सोशल मीडिया पर बच्चों के काफी वीडियोस देखने को मिलते है अभी वायरल एक वीडियो (Viral Video) में एक लड़की घर के आंगन में रस्सी के झूले पर झूलती नजर आ रही है।

बच्चो की शरारते ज्यादातर लोगो को पसंद होती है। बच्चो के साथ मस्ती करके हम रिलेक्स भी फील करते है। ऐसे में अभी एक शरारती बच्चे का वीडियो जमकर इंटरनेट पर देखा जा रहा है।

वीडियो में बच्ची घर के आंगन में रस्सी से बनी झूले पर मस्ती करती नजर आ रही है। वीडियो में एक शख्स बच्ची से पूछता हुआ सुनाई दे रहा है वह पूछता है कि तुम इतनी शरारत करते हो तुम्हारे मां बाप कुछ कहते नही। इस पर बच्ची जवाब में कहती है कुछ नही कहते बस आपस में लड़ते रहते है किस पर गई किस पर गई।

दरअसल बच्ची और बात करते उस शख्स की आवाज में कपिल शर्मा और भारती सिंह की आवाज है। सोशल मीडिया पर बच्ची का वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है वीडियो को हरबिंदल देओल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है।

Back To Top
error: Please do hard work...