फिलिपिंस की यह अनोखी लव स्टोरी इंटरनेट पर लोगों का काफी अटेंशन बटोर रही है। जहां एक 18 साल की लड़की अपने से उम्र में 60 साल बड़े किसान से प्यार कर बैठी और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। कहते हैं कि प्यार जब होता है तो वह धर्म, जात, उम्र कुछ नहीं देखता। ठीक उसी तरह इंटरनेट पर एक कपल जिनके बीच काफी उम्र डिस्टेंस है पहली मुलाकात में उन्हें प्यार हो गया दोनों की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
60 साल का अंतर
18 साल की हलीमा अब्दुल्लाह और 78 वर्ष के किसान रशद मैंगाकोप फिलीपींस के रहने वाले हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई थी और पहली मुलाकात के बाद दोनों इतने करीब आ गए की उन्होंने शादी कर ली। द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार रसद और हलीमा को इससे पहले कभी किसी से प्यार नहीं हुआ था। इनके रिश्तेदारों का कहना था कि दोनों को कुछ ही समय में प्यार हो गया और दोनों के परिवार वाले भी रिश्ते के लिए राजी हो गए।
3 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कर ली शादी
एक शादी में पहली मुलाकात के बाद दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों ने शादी कर ली ।लड़की, लड़के पर अपना दिल हार बैठी थी और वह भी सिंगल था इसलिए लड़के के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दी। दोनों की लव स्टोरी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही है। दोनों ने इस्लामिक रीति रिवाज के हिसाब से शादी की और अब जल्द से जल्द अपना परिवार शुरू करना चाहते हैं। इस तरह से एज गैप मैरिज फिलीपींस में काफी कॉमन है।