18 साल की लड़की ने की अपने दादा की उम्र के बुड्ढे के साथ शादी, देखे Viral Video

marriage Viral Video

शादी करना हर किसी का सपना होता है, इसके लिए वह अपने लिए सबसे अच्छे जीवन साथी की तलाश करता है I हम सभी जानते हैं कि शादी के लिए एक लड़का लड़की का होना आवश्यकता है, इसमें किसी तरह की उम्र की कोई सीमा नहीं है, लेकिन फिर भी हम अपने लिए हमारी उम्र के ही लडको और लड़कियां पसंद करते हैं, जिसके साथ हम अपना पूरा जीवन बिता सकते है I लेकिन…

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़की ने अपने से काफी बड़े उम्र के लड़के के साथ शादी की है I इसमें उसने जिसे पसंद क्या हुआ कोई कम उम्र का लड़का नहीं बल्कि एक दादाजी के उम्र का व्यक्ति है, जिससे उसने प्रेम विवाह किया है I

जब इस लड़की से इसके बारे में पूछा जाता है, तो वह कहती है कि मुझे मुझे सच्चा प्यार हुआ जिसके बाद हम दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया और दोनों शादी करने जा रहे हैं I

वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक रिपोर्टर उनसे कई तरह के सवाल पूछता है, जिसमें वह अपना नाम रेशमा बताती है I उन्होंने अपनी मर्जी से ही शादी होने के बारे में बताया है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nasim Ayan (@nasimayan17)

जब रिपोर्टर द्वारा लड़की से अपना नाम और इस शादी के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे यह काफी पसंद थे, और हमारे घर तरफ इन का आना-जाना था जिसके बाद मुझे इन से प्यार हुआ और मैंने इनसे प्यार का इजहार कर दिया I हम दोनों ने या निकाह कर लिया है और साथ में रहना चाहते है I

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई तरह की अपनी राय दी है I कई लोगों ने इस शादी को सही ठहराया और कई लोगों ने इसे काफी मजाक में लिया है I कई लोगों ने तो इसमें कमेंट की है कि भगवान से तो डरिये “तो कई लोग इसमें अपने आप को मारने का कह रहे हैं” इस तरह के कई कमैंट्स आपको इस विडियो में देखने को मिल जायेगे I

Back To Top
error: Please do hard work...