2 बच्चों के पिता और 47 साल के मर्द पर फ़िदा है “पुष्पा” की 25 साल की एक्ट्रेस, जाने कौन है वो

Pushpa Actress Rashmika Mandanna Love Story

आप सब जानते ही है की दक्षिण भारतीय फिल्मो की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बहुत ही कम समय में देश्बर में अपनी खूब पहचान बना ली है और उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के चर्चे खूब हो रहे है। इन दिनों रश्मिका बड़े पर्दें की फिल्म पुष्पा: द राइस से सुर्ख़ियों में है, इस फिल्म में वह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ देखी गयी है।

रश्मिका मंदाना ने एक्टिंग, खूबसूरती और अपनी क्यूटनेस से लाखो फैंस बना लिए है और फैंस उन पर खूब जान छिड़कते है। पर आप नहीं जानते होंगे की रश्मिका किस पर फ़िदा है, अगर आपको नहीं पता है की वह किस एक्टर पर फ़िदा है तो हम आपको बताते है। रश्मिका जिस अभिनेता को पसंद करती है वह सुपरस्टार दो बच्चो का पिता है।

Rashmika Mandanna BF

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे है वह मास्टर फेम थलापति विजय थलापति विजय भी एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। वह कई फिल्मो में काम कर चुके है और दक्षिण भारतीय फिल्मो में उनकी काफी अच्छी पकड़ है। एक फिल्म के प्रमोशन के टाइम रश्मिका ने बताया था की वह विजय को पसंद करती है।

Rashmika Mandanna BF

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की उनका एक तमिल स्टार पर क्रश है जिसके साथ वह पर्दे पर आना चाहती है और वो अभिनेता है थलापति विजय। इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी फिल्म भीष्म के प्रचार के दौरान किया था, रश्मीका और विजय देवरकोंडा की जोड़ी बड़े पर्दे पर भी नज़र आ चुकी हैं। दोनों कलाकारों को एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में भी देखा गया था। रश्मीका की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फोलोविंग है उनके इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 68 लाख मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...