एक महिला का माँ बनना बहुत ही सौभाग्य की बात होती है, हर माँ अपनी जिंदगी में मातृत्व सुख चाहती है। कहते है अक्सर एक बच्चा जब बोलने लगता है तो वह सबसे पहले माँ ही बोलता है, माँ और बच्चे के प्यार की तुलना आप दुनिया की किसी चीज से नहीं कर सकते। माँ और बच्चे के बिच एक निश्छल प्यार होता है इन दोनों का प्यार अनूठा होता है। एक माँ बच्चे को नौ महीने तक अपने खून से सींचती है और बच्चा भी माँ की कोख में अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है।

आज के इस दौर में जहाँ लोगो को एक बच्चे का मातृत्व सुख नसीब नहीं होता वहाँ एक महिला ने एक ही साल में 20 बच्चे को जन्म दिया, जी हाँ यह एक सत्य घटना है। आप सुन कर हैरान हो गये होंगे लेकिन यह वास्तविक घटना हैं। आपको बता दे की यह महिला रूस के एक रईस परिवार की है यह अब 21 बच्चो की माँ बन चुकी है और तो और इस महिला ने इन बच्चो की देखभाल के लिए 16 स्थायी नैनी राखी है।
यह महिला खुद भी इन बच्चो की देखभाल में व्यस्त रहती है और उनका कहना है की वह उनके परिवार को और बड़ा करना चाहती है। 23 साल की इतनी कम उम्र में अभी तक 21 बच्चो की माँ बन चुकी है क्रिस्टीना ओजटर्क। इनके पति गैलीप के करोड़पति सख्श है और इन्होने शुरुवात से एक बड़े परिवार का सपना देखा है। आपको जानकर हैरानी होगी की इनके पति गैलीप 57 साल के है और ये पहले से शादीशुदा थे।
View this post on Instagram
जब क्रिस्टीना से पूछा गया तो उन्होंने बताया की एक साथ 20 बच्चो की माँ बनने के लिए उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया। उन्होंने कहा की एक साल पहले उनके पास एक बच्चा था, लेकिन सरोगेसी के जरिये उन्होंने 20 बच्चो को जन्म दिया और सरोगेसी के लिए उन्होंने 1 करोड़ 42 लाख रूपए खर्च किये। क्रिस्टीना अपना पूरा समय अपने बच्चो को देती है और यह हर साल इन पर करीब 70 लाख रूपए खर्च करती है।
View this post on Instagram
क्रिस्टीना और गैलीप की इसके पहले छह साल की बेटी है, जिसका नाम विक्टोरिया है। क्रिस्टीना के पास चार से लेकर 14 महीने तक के बच्चे है। क्रिस्टीना तीन मंजिला हवेली में रहती है। क्रिस्टीना ने बताया की वह बच्चो के लिए हर सप्ताह चार लाख रूपए खर्चा करती है। क्रिस्टीना का कहना है की वह आगे भविष्य में और बच्चे पैदा करेगी।