भारत में सेकेंड हैंड कार मार्केट का एक बहुत बड़ा बाजार है, यहां पर आपको अधिकतर लोग नई कार लेने की जगह सेकंड हेंड कार लेना पसंद करेंगे। नई कारों की जितनी मांग होती है, उतनी ही डिमांड पुरानी गाड़ियों की भी होती है। सेकेंड हैंड कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी ब्रैंड का कोई भी मॉडल कम से कम दाम में खरीद सकते है। और इसके प्राइस बे बाद में ज्यादा कम नहीं होते है। हम आपको 3 लाख रुपये से कम में मिलने वाली पॉप्युलर लग्जरी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हे आप अपने लिए आसानी से खरीद सकते है।
Hyundai Sonata
यह कोरियाई लग्जरी सेडान कार है, जिसके कई लोग दीवाने होते है। यह अपने समय की शानदार गाड़ियों में से एक हैं। इसमें वे सभी सुविधाएं थीं जिनकी आप उस समय कल्पना कर सकते थे। इसके मॉडल अब बंद हो चुके है। 2005 मॉडल वाली हुंडई सोनाटा आपको 3 लाख से कम में मिल जाएगी।
Honda Accord
Honda Accord भी आपको 3 लाख से कम में आसानी से मिल जाएगी। यह कार स्पेशियस, और आरामदायक है कि आपको कम पैसे देकर भी लग्जरी कार का अनुभव प्रदान करेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आप Accord में CNG लगा सकते हैं, और इसे अच्छे एवरेज के साथ चला सकते है।
लग्जरी सेडान कार है
लग्जरी सेडान कार आपको बेहतर सुविधाओं के साथ कम पैसे में मिल जाएगी, यह पीछे बैठकर लंबे सफर पर जाने के लिए आरामदायक है। 3 लाख से कम में इस कार का 2010 मॉडल आसानी से मिल जाएगा। यह 1.8 TSI पेट्रोल या 2.8 V6 पेट्रोल इंजन से कोई भी ऑप्शन ले सकते हैं। इसके साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
Toyota Camry
Toyota लग्जरी कार के साथ मजबूती भो होती है। टोयोटा कैमरी 3 लाख के बजट में मिलने वाले एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा। यदि आप इसके नए मॉडल को खरीदते है, तो यह काफी महंगा पड़ेगा। इस कार के स्पेयर पार्ट्स महंगे होते है और यह माइलेज भी कम देती है। 3 लाख से कम में आपको इसका 2007 मॉडल मिल जाएगा।
Audi A4
यदि आपको Audi कार लाने का शोक तो आपको 3 लाख तक के मॉडल में 2006 वाली ऑडी ए4 सेडान मिल सकती है। कार में पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसका लुक काफी बेहतर होता है। इसमें 1798 cc का इंजन 170bhp पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट मिलता है।
किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदते समय यह जरूर देख लें कि उसका रजिस्ट्रेशन अभी भी वैध है या नहीं। और उसकी कंडीशन किसी है, नहीं तो आपको उसे ठीक करवाने में ज्यादा पैसा लग सकता है।