बच्चे हमेशा आपको शैतानी करते हुए नजर आ जाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 4 साल का बच्चा घर से गाड़ी लेकर भी जा सकता है I हम सभी जानते हैं कि गाड़ी चलाने की उम्र 18 साल से ऊपर होती है और उसके पहले हम कोई भी कार नहीं चला सकते हैं I
लेकिन इस समय एक घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है I जिसमें आप देख सकते हैं कि नीदरलैंड की सड़कों पर एक 4 साल का बच्चा गाड़ी लेकर निकल गया I पहले तो बच्चे ने चुपके से घर से गाड़ी की चाबी चुराई फिर नंगे पैर पजामा पहन कर गाड़ी की सैर सपाटे पर निकल गया है I
इस 4 साल के बच्चे को नंगे पैर और पजामे में देखकर गुजर रहे लोगों ने इमरजेंसी सर्विस को खोलकर बताया कि उसके बाद पुलिस ने इस बच्चे को संभाला है I यह पूरा मामला बीते रविवार का है जिसमें पुलिस फोर्स ने इस मामले की जानकारी इंस्टाग्राम द्वारा शेयर की है I
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बच्चा अकेले नंगे पांव पजामे में सड़क पर मिला उसे मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया I एंबुलेंस के सदस्यों को उसके माता-पिता स्पष्ट नहीं दिखाई दी ऐसे में बच्चे को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है I जहां पर से खाने का सम्मान भी दिया गया है यह बच्चा इलाके में लावारिस गाड़ी के मिलने की सूचना मिली की गाड़ी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई थी I जब गाड़ी के मालिक को फोन लगाओ तो पुलिस स्टेशन बच्चे की मां को बुलाया गया I
उसकी मां ने बताया कि उसका बच्चा काफी शरारत करता रहता है I पुलिस वाले का कहना है कि इस बातचीत के दौरान बच्चे को हाथ से स्टेरिंग घुमाते हुए भी देखा, तो उन्हें शक हुआ कि बच्चा ही गाड़ी को चला रहा होगा I पुलिस ने बच्चे की मां को दुर्घटना के स्थान पर आने को कहा I
जब पुलिस द्वारा बच्चे से पूछा गया तो उसने बताया कि, उसने किस तरह से गाड़ी की चाबी निकाली और गाड़ी को स्टार्ट कि I इसके बाद अपना एक पैर क्लच पर रखा और दूसरे से एक्सीलेटर पर लात मार दी गाड़ी चल पड़ी है I देखकर सभी को समझ आ गया कि इस बच्चे नहीं इस गाड़ी को चलाया है I इसका वीडियो और उसके फोटो सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा वायरल किए गए जिसके बाद कई लोग इस बच्चे की काफी चर्चा कर रहे हैं I
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…