भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के नासिक में स्थित बैंक इंडिपेंडेन्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को झटका दे दिया हैं। आर बी आई ने कहा है की बैंक में 99.88 प्रतिशत जमाकर्ता पूरी तरह से डीआईसीजीसी (Deposit Insurance and Credit Card Corporation) एक बीमा योजना के अंतर्गत हैं। इसके साथ ही बैंक से पैसे निकाले जाने पर रोक लगा दी हैं।
6 महीने तक नहीं निकाल सकेंगे पैसे
ख़बरों के मुताबिक, 6 महीने तक बैंक से पैसे निकालने पर रोक लगा दी हैं। साथ ही बीमा योजना के तहत बैंक से जुड़े खाताधारक अपनी जमा राशि डीआईसीसी से प्राप्त कर सकते हैं। बुधवार को RBI ने एक बयान में कहा की “बैंक में मौजूद नगदी को देखते हुए, जमाकर्ता को बचत या चालू खाता और अन्य किसी भी खाते में जमा राशि राशि को निकालने की जरा भी अनुमति नहीं होगी। ग्राहक जमा के रूप में कर्ज का निपटान कर सकते हैं जो कुछ शर्तों पर निर्भर हैं”