आपने देखा होगा की जब एक बार रिश्ते में बिगाड़ हो जाता है तो वह शादी ज्यादा दिन नहीं टिकती और अगर दोनों पति पत्नी में से कोई भी उस रिश्ते को बचाने की कोशिश नहीं करता है तो फिर वह टूट ही जाती है। लेकिन एक बार टूटने के बाद फिर जब लड़की या लड़का किसी नए जीवन साथी के साथ आगे बढ़ने की सोचते है तो वह फिर कभी ये नहीं चाहते है की पुराने वाले से इसका दूर-दूर तक कोई संबंध हो। लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले है उसे सुन कर आप चौक जाओगे। क्योकि इस महिला ने अपने पति को तलाक दे कर अपने सौतेले ससुर से ही शादी कर ली।
अपने ही सौतेले ससुर से की शादी
आपको बता दे की जो आज हम आपको बता रहे है वह अमेरिका के केंटुकी की घटना हैं। जहाँ पर 31 साल की Erica Quiggle ने अपने पति जस्टिन टॉवेल को तलाक दे दिया। जिसके बाद एरिका ने अपने ही 30 साल के सौतेले ससुर जेफ्फ कविग्गल से शादी कर ली। बता दे की एरिका अपने ससुर जेफ्फ के काफी नजदीक थी और समय के साथ दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई और आखिरी में हुआ ऐसा की दोनों ने शादी कर ली। एरिका की शादी 19 साल में जस्टिन से हो गई थी और दोनों का एक बच्चा भी था जिसकी कस्टडी शेयर करते हैं।
असली वजह बताई ससुर से शादी की
आपको जानकर हैरानी होगी की वह ससुर ही था जिसने एरिका को शादी के लिए सबसे पहले प्रपोज़ किया था। लेकिन उस समय एरिका इस बात के लिए नहीं मानी थी और उसने इंकार कर दिया था। लेकिन बाद में फिर एरिका इस बात के लिए मान गई। एरिका ने बताया की मेरे सौतेले ससुर ही थे जिन्होंने मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ दिया था। और यही कारण है की मैने मेरा फैसला बदल लिया और सौतेले ससुर से शादी रचा ली। लेकिन आपको बता दे की एरिका के इस फैसले ने सबको चौका दिया था।
अपने सौतेले ससुर से शादी करने के बाद एरिका को एक बेटी भी हुई। और अब दोनों बच्चे अपनी ही माँ के साथ रहते हैं। एरिका अपने ससुर से 29 साल छोटी है लेकिन दोनों के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी है। हालांकि अब एरिका के पहले पति ने भी अपनी दूसरी शादी रचा ली। और अच्छी बात ये है की दोनों के बीच तलाक के बाद भी कोई नफ़रत नहीं हैं और दोनों के बीच अभी भी बातचीत हैं।
एरिका से शादी के बाद जेफ्फ खुद को बहुत खुशनसीब मानते है की उनको इस उम्र में भी एक जीवन साथी मिल गया। जेफ़ ने बताया की मेरी बहु मुझे मेरी पहली पत्नी की याद दिलाती है। एरिका को विंटेज शो काफी पसंद है जिसके लिए जेफ़ ऐसे शो करवाते हैं।