आज कल गेम की लत हर किसी में देखने को मिलती है, चाहे वह बड़े हो या बच्चे। लेकिन क्या आपने सोचा है कभी की यह गेम की लत आप पर इतनी भारी भी पड़ सकती है। आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा इस आर्टिकल में बताने जा रहे है। यह किस्सा छत्तीसग़ढ का है, यहाँ एक 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन Freefire गेम के चक्कर में अपनी माँ के अकाउंट से 3.22 लाख रुपये उड़ा दिए।
यह ऑनलाइन गेम की लत हर किसी उम्र के लोगो में देखने को मिल रही है। यह बात सिर्फ हमारे भारत की ही नहीं बल्कि विदेशो में भी लोग इस चीज के शिकार हो रहे है। एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे एक सात साल के बच्चे ने अपने पापा के Apple iPhone में गेम खेलते खेलते iTunes का बिल 1800 डॉलर यानि 1 लाख 33 हजार रुपये बना दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस रकम को चुकाने के लिए उस बच्चे के पिता को अपनी फैमिली कार बेचना पड़ गयी। यह बच्चा ब्रिटेन का है इसका नाम अश्हाज़ है और इसने सिर्फ एक घंटा ऑनलाइन गेम खेल कर अपने पिता मुहम्मंद का 1800 डॉलर का बिल बना दिया जो उन्हें इतना भारी पड़ गया की उन्हें उनकी कार बेच कर ये पैसा चुकाना पड़ा।
दरअसल अश्हाज़ अपने पिता के iPhone में Dragons: Rise of Berk नामक गेम खेल रहा था और गेम खेलते खेलते वह आगे बढ़ने की स्टेप्स फॉलो करता गया और गेम खेलते खेलते इस बच्चे को कुछ अंदाजा नहीं था और इसने एक या दो नहीं उससे कही ज्यादा टॉप-अप्स खरीद लिए। उनके पिता ने बताया की उसके बाद उनके पास करीब 29 ईमेल आये जिससे उन्हें खुटका हुआ और तब उन्होंने देखा की उनके बेटे ने 1800 डॉलर के टॉप-अप्स परचेस कर लिए है।