इस समय सोशल मीडिया पर एक एसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की समझदारी को देखा जा सकता है I इस बच्चे की समझदारी से आज उसकी मां की जान बच गई है, जो आज सभी बच्चों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन गया है I
कभी-कभी हमारे सामने एसी परिस्थितियां आ जाती है, जिसमें हम किसी की जान नहीं बचा सकते हैं I लेकिन कई बार आप छोटी सी चीज की कोशिश करके आप किसी की जान बचा सकते हैं I किआ बार देखा है की कीसी मरीज की सही समय पर इलाज न करवाने के कारण जान चली जाती है I इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल ने अपनी मां का किस तरह से हार्टअटेक आने की स्थिति में उसकी जान बचाई है I
इस समय जो घटना वायरल हो रही है, वह सूरत की बताई जा रही है I मंजू पांडे जिनकी उम्र 40 साल है, उन्हें दिन में अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसके कारण वह समय घर में कोई भी नही था I सिवाय उनके 7 साल के बेटे के अलावा I उनके बेटे का नाम राहुल है, उसके उन दोनों के अलावा घर में और कोई भी मौजूद नहीं जब उन्हें आर्टअटेक आया है I
लेकिन राहुल को उसकी दीदी ने बताया था कि अगर किसी भी स्थिति में मम्मी की तबीयत खराब हो जाए तो 108 पर डायल कर सकता है I जिससे कि उसको तुरंत सहायता मिल जाएगी जब उसकी मां को हार्ट अटैक आया तो उसने ऐसा ही किया और 108 डायल करें बैलेंस को जल्दी से जल्दी बुलाया और अपनी मां को अस्पताल भेज दिया I जिसके कारण आज उसकी मां की जान बच गई है I
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल Decode Trend ने शेयर किया है, इसे अभी तक 12 हजार लोगों से अधिक बार देखा जा चूका है I इसमे काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बेटा आपको ईश्वर हमेशा खुश रखे ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” बच्चों को हमेशा बेसिक चीजों के बारे में बताते रहना चाहिए ”
आज यह लड़का सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया है, इसकी सभी जगह काफी तारीफ हो रही है I