80 के दशक की लोकप्रिय हसीनाएं चाहे वह “राम तेरी गंगा मैली” की पॉपुलर एक्ट्रेस मंदाकिनी हो या “जुम्मा चुम्मा गर्ल” किमी काटकर। सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने 80 के दशक में केवल फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी अपना जादू चलाया था। इन एक्ट्रेस की सुंदरता और अदाओं के कायल उन दिनों हर कोई था। लोग इन फेमस एक्ट्रेसेस को देखने के लिए काफी उत्साहित रहते थे।
आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उस समय की बेहतरी एक्ट्रेसेस के बदलाव के बारे में रूबरू कराएंगे। इन फोटोस को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा, कि यह वही एक्ट्रेस है जो कभी पर्दे पर इतनी हसीन लगती थी।
मंदाकिनी

राज कपूर की फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसेफ है। इस फिल्म में मंदाकिनी बोल्ड सीन दे कर रातों-रात स्टार बन गई थी। लेकिन फिलहाल मंदाकिनी एक सिंपल और सरल लाइफ जी रही है।
सोनू वालिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया रह चुकी सोनू वालिया को पॉप्युलर फिल्म “खून भरी मांग” के लिए जाना जाता था। इस फिल्म में उनके साथ रेखा और कबीर बेदी मुख्य भूमिकाओं में थे। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं, सोनू वालिया पहले के मुकाबले काफी अलग दिखाई दे रही है। फिलहाल सोनू वालिया अमेरिका में रहती हैं।
फरहा नाज़
फरहाना नाज़ जिन्हें लोग फरहा के नाम से जानते हैं। वैसे तो यह बात बहुत कम लोगों को पता है, लेकिन मैं बता दूं फरहा बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन है। 1985 में यश चोपड़ा की फिल्म “फासले” से एक्ट्रेस फरहा नाज ने अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी।
बिंदिया गोस्वामी
कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी बिंदिया गोस्वामी, आज कुछ इस तरह दिखती हैं। बिंदिया गोस्वामी ने 1979 में “प्रेम विवाह”, 1977 में “खट्टा मीठा” जैसी फिल्मों से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। लेकिन इसी के बाद 1979 में बनी ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म “गोलमाल” ने बिंदिया गोस्वामी को रात और रात स्टार बना दिया। बॉलीवुड में इतनी सफलता पाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता विनोद मेहरा से शादी कर ली। लेकिन शादी के 4 साल बाद ही उनका तलाक हो
गया।
अनिता राज
अपने टाइम की सबसे लोकप्रिय अदाकारा अनिता राज ने अपने करियर की शुरुआत प्रेम गीत नामक फिल्म से की थी। फिलहाल अनिता राज कई टीवी सीरियल मैं काम करती नजर आती है।
रंजीता कौर
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रंजीता कौर ने अपने करियर की शुरुआत लैला मजनू से की थी। जिनके साथ ऋषि कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया है।
किमी काटकर
80 के दशक की सबसे हॉट अदाकारो में किमी काटकर का नाम सबसे पहले आता है। इतनी फेमस और हॉट अदाकारा किमी काटकर को भूलना नामुमकिन है। 1985 में बनी फिल्म “टार्ज़न” से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली किमी काटकर को “जुम्मा चुम्मा’ गाने ने रात और रात स्टार बना दिया।
मीनाक्षी शेषाद्री
80 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री अपने समय की कई बेहतरीन सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अपनी जबरदस्त अदाओं से मीनाक्षी शेषाद्री लोगों के दिलों पर रात करती थी। फिलहाल मीनाक्षी अपने बच्चों और पति के साथ टेक्सास में रहती हैं।