आप सबने ये कहावत तो सुनी होगी प्यार और जंग में सब जायज है। जब किसी इंसान को प्यार होता है तो वो ना तो उम्र देखता है ना और कुछ बस हो जाता हैं। आपने भी बहुत सी अजीब तरह की शादियां देखी होंगी, जिसमे ना उम्र देखी जाती है ना और कुछ। लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे है जो सुन कर आप हैरान परेशान हो जायेंगे।
आज हम आपके लिए जो खबर लाये है वो ब्रिटेन की है, यह अनोखा प्यार ब्रिटेन का है। यहां पर रहने वाली 81 साल की आईरिस जोन्स ने कुछ समय पहले 36 साल के मोहम्मद अहमद इब्राहिम से शादी रचा ली। इन दोनों की उम्र में 45 साल का फैसला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन दोनों के प्यार की शुरुवात फेसबुक से हुई थी।
मोहम्मद अहमद इब्राहिम मिस्र में रहते है और फ़िलहाल वीजा की कुछ परेशानियों के चलते जोन्स से दूर हैं। इन दोनों की यही परेशानी है की ये दोनों अलग अलग रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की ये दोनों सिर्फ अब तक तीन बार मिले हैं। जोन्स कहती है की मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूँ और मैने कई राते रोते हुए गुजारी है, लेकिन उनके वीजा की परेशानी के कारण हम दोनों दूर हैं।
आईरिस का कहना है की मै उम्र से काफी बूढी हो चुकी हूँ और कभी भी मर सकती हूँ, मेरा कोई भरोसा नहीं में कल भी मर सकती हूँ। ऐसे में मेरे पति का मेरे पास होना जरुरी हैं। आईरिस आगे बताती है की वह उनके पति को लेने तीन बार गयी, लेकिन नहीं ला पायी। अब उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मदद मांगी हैं।