सोशल मीडिया पर एक तीतर पक्षी का बेहद खूबसूरत तरीके से एक कबूतरी को अपने पंख फैला कर इंप्रेस करने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।इंटरनेट पर कभी-कभी कुछ ऐसे दिल दिल छू लेने वाले वीडियोस देखे जाते हैं जिन्हें हमें बार-बार देखने का मन होता है। ऐसा ही एक वीडियो अभी देखा जा रहा है जिसमें एक पक्षी दूसरे पक्षी को प्रपोज कर रहा है दरअसल पक्षियों का भी अपना एक अलग तरीका होता है जिससे वह अपने दिल की बात कहते हैं।
ऐसे करने लगा प्यार का इजहार
वायरल वीडियो में तीतर अपने पंखों को फैला कर डांस करने लगता है जिससे कि कबूतरी उसके प्रपोजल को स्वीकार कर ले। लेकिन तीतर की मेहनत बेकार जाती है क्योंकि क्राउड पिजन उसे एक झलक मुंह उठाकर भी नहीं देखते और नजरअंदाज कर देते हैं ।इस पूरी घटना के वीडियो को किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया । जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और इस पर हजारों लाइक मिल चुके हैं ।वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है।इतना ही नहीं 4 हजार से ज्यादा बार वीडियो को रीट्वीट (Retweet) भी किया गया है .
How to impress the ladies.. pic.twitter.com/goCmX0dpKr
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 15, 2022