हरियाणा में एक घर में दीवारों के बीच जहरीला सांप मिलने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घर के मालिक ने दो मकानों की दीवारों के बीच एक घर में छिपे सांप को जब देखा तो उसके होश उड़ गए ।बताया जा रहा है कि यहां पाया गया सांप स्पेक्टेकल्ड कोबरा है । यह दुनिया में मौजूद सबसे जहरीले सांपों में से एक है ।इस सांप की विशेषता यह है कि यह शुरुआत में खुद से नहीं डसते। क्योंकि इनका स्वभाव काफी शर्मिला होता है जब इनको किसी खतरे की आहट होती है। तो यह हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
दो मकानों के बीच फंसा खतरनाक सांप
यह पूरा मामला हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले स्थित टोहाना इलाके का बताया जा रहा है । जहां एक घर की दीवार में जहरीले सांप के मिलने से घर का एक हिस्सा ही तोड़ना पड़ा घर के मालिक ने जब दीवारों के बीच गैप में साहब को छिपे देखा तो उसके होश उड़ गए।घर मालिक ने तुरंत स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों को इस बात की सूचना दी ।सांप दो मकानों के बीच दीवार में फंसा हुआ था और इतना लंबा था कि इसे दीवारों के बीच से निकलना बेहद खतरनाक हो सकता था ।इस वजह से स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों व उनकी टीम के सदस्यों ने मिलकर कमरे के एक हिस्से को तुड़वाया ।
इसके बाद इस खतरनाक सांप को पकड़ लिया गया।
दो दीवारों के बीच फंसे सांप की जान बचाने के लिए तोड़ा गया मकान, देखें रेस्क्यू का शानदार #Video #Snake #AnimalRescue pic.twitter.com/tGP2OpbQ3S
— Zee News (@ZeeNews) July 18, 2022