दीवारों के बीच में फंस गया खतरनाक सांप, इंसानियत के नाते जान बचाने के लिए तोड़ डाला अपना मकान; देखें Video

हरियाणा में एक घर में दीवारों के बीच जहरीला सांप मिलने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घर के मालिक ने दो मकानों की दीवारों के बीच एक घर में छिपे सांप को जब देखा तो उसके होश उड़ गए ।बताया जा रहा है कि यहां पाया गया सांप स्पेक्टेकल्ड कोबरा है । यह दुनिया में मौजूद सबसे जहरीले सांपों में से एक है ।इस सांप की विशेषता यह है कि यह शुरुआत में खुद से नहीं डसते। क्योंकि इनका स्वभाव काफी शर्मिला होता है जब इनको किसी खतरे की आहट होती है। तो यह हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं ।

दो मकानों के बीच फंसा खतरनाक सांप

यह पूरा मामला हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले स्थित टोहाना इलाके का बताया जा रहा है । जहां एक घर की दीवार में जहरीले सांप के मिलने से घर का एक हिस्सा ही तोड़ना पड़ा घर के मालिक ने जब दीवारों के बीच गैप में साहब को छिपे देखा तो उसके होश उड़ गए।घर मालिक ने तुरंत स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों को इस बात की सूचना दी ।सांप दो मकानों के बीच दीवार में फंसा हुआ था और इतना लंबा था कि इसे दीवारों के बीच से निकलना बेहद खतरनाक हो सकता था ।इस वजह से स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों व उनकी टीम के सदस्यों ने मिलकर कमरे के एक हिस्से को तुड़वाया ।
इसके बाद इस खतरनाक सांप को पकड़ लिया गया।

Back To Top
error: Please do hard work...