सोशल मीडिया (Social Media) पर अभी एक हथनी और उसके बच्चे का वीडियो (Video) तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है वीडियो (Video) को जिसने भी देखा वह भावुक हो गया।माँ बेटे का रिश्ता काफी अनोखा होता है। इस रिश्ते में जो अपनापन और प्यार होता है वो और किसी रिश्ते में देखने को नहीं मिलता है। माँ का ममत्व सबसे अनोखा होता है। इन्शान तो इंसान जानवरो भी अपनी माँ से काफी प्यार करते है। ऐसा ही दिल को भावुक करने वाला एक वीडियो (Video) हथिनी और उसके बच्चे का देखा जा रहा है।
हथिनी का बच्चा आराम फरमा रहा है
वीडियो (Video) में देखा जा रहा है कि एक हथिनी अपने बच्चे के साथ खड़ी है.बच्चा आराम से सो रहा है तभी अचानक से माँ को बच्चे कि चिंता होने लगती है वह बच्चे को उठाती है जब बच्चा नहीं उठता तो परेशान होकर माँ मदद के लिए स्टाफ को बुलाती है।स्टाफ का एक मेंबर आकर भी बच्चे को उठाने कि कोशिश करता है । सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो (Video) लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो (Video) को देखने के बाद कई यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जमकर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो (Video) को सोशल मीडिया (Social Media) एक ट्विटर पर @buitengebieden नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 12.7 मिलियन लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो (Video) पर कई लोगों के व्यूज़ भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- एक मां का दर्द देखने लायक है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां तो मां होती है. इस मां को दिल से सलाम.
Mother elephant can’t wake baby sound asleep and asks the keepers for help.. pic.twitter.com/WTu07sDWLb
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 7, 2022