Man Vs Lion: पालतू कुत्ते को बचाने के लिए मालिक ले बैठा शेर से पंगा! देखें वायरल Video

Man Fight With Lion

सोशल मीडिया पर काफी हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को शेर से बचाने के लिए शेर से पंगा लेते हुए दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े काफी हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं। कुछ वीडियोस में जानवर एक –दूसरे से लड़ते नजर आते हैं। तो कई बार इनके संघर्ष भरे जीवन कि कुछ झलके हमें वीडियोस के जरिए देखने को मिलती है।

शेर ने कुत्ते पर किया हमला

Man Fight With Lion

वायरल हो रहे वीडियो में दो कुत्ते और एक खतरनाक शेर को देखा जा सकता है। शेर कही से भागता हुआ आता है और कुत्तों पर अटैक कर देता है लेकिन उसके बाद जो नजारा देखने को मिलता है वह कर किसी ने भी नहीं सोचा होगा।

अपने कुत्ते को बचाने के लिए शेर से भिड़ा मालिक

खतरनाक शेर जब कुत्तों पर हमला करते हैं और कुत्तों के मालिक को लगता है कि उसके कुत्ते की जान खतरे में हैं वह शेर की तरफ हाथ में छड़ी जैसा कुछ लेकर आगे बढ़ता है और अपने कुत्ते को बचाने के लिए शेर को छड़ी से पीटने लगता है। इसके बाद शिकारी शेर वहां से भाग जाते हैं।

इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद यह तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। इसे यूट्यूब पर शेयर किया गया इस वीडियो को देखकर कुछ लोग सवाल करते दिखाई दिए कि क्या आप भी अपने कुत्ते के लिए शेर से भिड़ सकते हैं। वही कुछ लोग कुत्ते और मालिक के प्यार को देखकर मालिक के जज्बे को सलाम करते नजर आए।

Back To Top
error: Please do hard work...