लड़की ने पैर पर टेबल रख दिखाया जबरदस्त स्टंट, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Girl Stunt Video

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की पैर के बल स्टंट करती नज़र आ रही है लड़की इतना खतरनाक बैलेंस स्टंट करती नज़र आ रही है कि
अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो लड़की को बहुत खतरनाक चोट लग जाती है।

सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं। कोई कार या बाइक से स्टंट करता नजर आता है तो कोई कुछ और चीज से स्टंट करता दिखाई देता है। हाल ही में एक लड़की पैर पर टेबल रखकर कुछ इस तरह स्टंट करती दिखाई दे रही है जिसे देख कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। चौकाने वाली बात यह है कि लड़की पीठ के बल लेटकर ऐसा कर रही है।

पीठ के बल लेट कर लड़की करने लगी स्टंट

Girl Stunt Video

इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में एक लड़की पीठ के बल लेट जाती है और फिर एक दूसरी लड़की है उसके पैर पर टेबल लाकर रखती है और लेटी हुई लड़की टेबल को नचाना शुरू कर देती है। लड़की अपने पैर पर टेबल को कुछ ऐसे बैलेंस किए हुए हैं जैसे कोई उंगली पर चक्र को बैलेंस करता है और सिर्फ इतना ही नहीं लड़की इस टेबल को उछाल भी रही है इस स्टंट को देखकर रूम में मौजूद लड़की भी हैरत में पड़ जाती है और इस पूरे दृश्य को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लेती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shadab Qureshi (@s__q__shadab)

फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है। इस दृश्य को देखकर लग रहा है की इस स्टंट को करने की लड़की ने काफी ज्यादा प्रैक्टिस की है।

Back To Top
error: Please do hard work...