सोशल मीडिया पर एक शख्स का मजेदार वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है । शख्स फ़ोन पर बात करने में इतना मशगूल है की बात करते हुए गिरते -गिरते बचता है लेकिन फिर भी बात करना बंद नहीं करता।आज कल लोगो के पास मोबाइल फ़ोन होना आम बात है। पहले जब घर में मोबाइल फ़ोन नहीं होते थे तो लोग अपनी बात किसी दूसरे को चिट्टी य पत्र के माध्यम से बताते थे। लेकिन जब से मोबाइल फ़ोन का उपयोग होने लगा है हर चीज मानो आसान हो गयी है। लेकिन अगर इसके दूसरे पहलु को देखे तो यह हमारे लिए कभी -कभी खतनाक भी साबित हो सकता है। जैसे कुछ लोग फोन पर बात करते-करते किसी गाड़ी से टकरा जाते हैं या अचानक गड्ढे में गिर जाते हैं।
शख्स ने किया गजब का ‘स्टंट’
ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आईपीएस अधिकरी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया जिसमे एक शख्स फ़ोन पर बात करने में ितं व्यस्त है कि पानी में गिरते -गिरते बचता है लेकिन फिर भी फ़ोन पर बात करना नहीं छोड़ता।वायरल वीडियो में एक शख्स फ़ोन पर बात करते -करते स्विमिंग पूल के पास पहुंच जाता है। लेकिन अचानक उसका एक पैर स्विमिंग पूल के कोने पर पड़ता है और वह गिरने लगता है. हालांकि किसी तरह वह खुद को बैलेंस कर लेता है और गिरने से बच जाता है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि वह इस दौरान भी फोन पर बात करना नहीं छोड़ता. उसके बात करने के अंदाज से ऐसा लग रहा है कि वह फोन पर कुछ बहुत महत्वपूर्ण बात कर रहा है. वैसे कुछ भी हो, लेकिन यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है. वीडियो को देखने वाले लोगो कि हंसी नहीं रुक रही है।महज 8 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 15 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘जरूर कोई बहुत महत्वपूर्ण कॉल होगा’.
लोग बोले- ‘जरूर इनकी श्रीमती जी का कॉल होगा’
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने लिखा है कि ‘अंत भला तो सब भला’, तो किसी ने लिखा है कि ‘हिम्मत नही हारी भाई साहब ने, बात चलती रही’. इसी तरह एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘जरूर इनकी श्रीमती जी का कॉल होगा।
That must be an important call. 😅 pic.twitter.com/PJHkI5hpno
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 16, 2022