एक पहिए की साइकिल पर शख्स ने दिखाया गजब का स्टंट, हैरान रह गए राहगीर

Cycle Stunt Viral video

एक शख्स का गजब की कलाकारी और करतब का वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है। जहां शख्स एक पैर के संतुलन पर साइकिल को कंट्रोल करते हुए स्टंट बाजी करता दिखाई दे रहा है।

इंटरनेट पर कई बार स्टंट और कलाकारी की कुछ ऐसे वीडियोस देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं हाल ही में एक शख्स का ऐसा ही गजब का वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें शख्स एक पहिए की साइकिल के साथ रोड पर गजब का स्टंट करता दिखाई दे रहा है।

चौराहे पर किया गजब का स्टंट

Cycle Stunt Viral video

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चौराहे के किनारे पर खड़ा होकर शानदार कलाबाजी का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। शख्स के इस वीडियो को लव पावर नाम के हैंडल द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया। यह वीडियो कहां का और कब का है इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

अनोखे करतब ने लोगों को किया हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर खड़ा हुआ है और उसके पीछे से लोग आते – जाते दिखाई दे रहे हैं शख्स सड़क पर एक पहिए वाली साइकिल पर पहले चढ़कर बैठता है और उसके बाद अपने हाथों पर गेंद और प्लास्टिक के छल्लो को घुमाने लगता है। जग्लिंग का यह अनोखा करतब लोगों को काफी हैरान कर रहा है और इस दौरान शख्स एक पैर से ही साइकिल चला रहा है। शख्स साइकिल को सिर्फ एक पैर से संतुलित किए हुए हैं। उसका यह कमाल का करतब लोगों को काफी हैरान कर रहा है और उसका वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे है।

Back To Top
error: Please do hard work...