वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सड़क पर बीच में कुर्सी लगाकर बैठ गया और शराब पीते दिखाई दे रहा है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ इस तरह के दृश्य देखने को मिलते हैं जिन्हें भूल पाना काफी मुश्किल होता है। हाल ही में मध्यप्रदेश का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक शख्स सड़क के बीचो– बीच कुर्सी लगाकर शराब पीते दिखाई दे रहा है।
सड़क पर कुर्सी लगाकर शराब पीता शख्स
मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज बाजार का बताया जा रहा है। जहां दौलतगंज सड़क यातायात एक शख्स की वजह से काफी देर तक बाधित रहा। पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद हालात को संभाला।
रिपोर्ट के मुताबिक दौलत गंज बाजार में सड़क से कुछ दूरी पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले शख्स सड़क के बीच कुर्सी रखी और शराब पीने लगा। ऐसा वह इसलिए कर रहा था क्योंकि उसकी दुकान फुटपाथ से हटा दी गई जिसकी वजह से उसकी रोजी रोटी कमाने में उसे कठिनाई हो रही थी इसकी वजह से शख्स अजीबोगरीब हरकतें करने लगा।
ग्वालियर के दौलतगंज बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले एक शख्स ने बीच सड़क पर कुर्सी डाली, शराब के पैग बनाए और पीकर बेसुध पड़ा रहा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/HyNF539cch
— MANOJ SHARMA R.T.NEWS JOURNALIST🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 12, 2022
काफी देर तब शख्स सड़क पर ही बैठा रहा। जिसकी वजह से आने –जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली पुलिस ने उसे हटाने के लिए काफी मशक्कत की और अंत में शख्स को उसकी दुकान नहीं हटाने के आश्वासन देकर सड़क से हटाया।