केरल (Keral) के एक शख्स कि किस्मत ने कुछ ऐसा अनोखा खेल खेला कि उसे भी अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हो रहा। क्योकि रातो -रात वह करोड़पति बन गया।अच्छा वक्त कब किस्मत बनकर आपके सामने आजाये किसी को नहीं पता होता है ऐसा ही कुछ एक इस शख्स के साथ हुआ। 77 वर्षीय सदानंद नाम के एक शख्स सुबह-सुबह सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे। लेकिन सब्जी खरीदने के लिए इसके पास खुले पैसे नहीं थे । उसके बाद उन्होंने 500 के नोट के छुट्टे कराने के लिए एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया. इस लॉटरी के टिकट ने शख्स की चांदी कर दी. आप भी जानकर चौंक जाएंगे कि कुछ ही घंटों के बाद शख्स को जैकपॉट (Jackpot) लगने की खबर मिली.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि शख्स ने किसी लॉटरी का टिकट खरीदा है. सदानंद पहले भी कई बार लॉटरी का टिकट ख़रीदकर अपनी किस्मत को आजमा चुके है। लेकिन कभी भी किस्मत ने ऐसा साथ नहीं दिया जैसा इस बार दिया है. सदानंद (Sadanand) को कई लोग खुशकिस्मत कह रहे है।एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इनकम टेक्स कटने के बाद सदानंद को लगभग 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. सदानंद का कहना है कि वो सुबह-सुबह 500 रुपये के नोट को खुले कराने के लिए संघर्ष (Struggle) कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें कहीं से भी खुले पैसे नहीं मिले तो उन्होंने लॉटरी खरीदने का फैसला किया. लॉटरी खरीदने का ही नतीजा रहा कि वो जैकपॉट में करोड़ों का इनाम जीत गए.
लॉटरी खरीदने के कुछ ही घंटों के बाद सदानंद को पता चला कि उसने 12 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है. सदानंद की स्टोरी सुनकर बहुत से लोगों को उनसे जलन भी हो रही है. सदानंद को खुद भी अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हो रहा है. उसके लिए तो ये किसी सपने के जैसा लग रहा है .
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…