मुंह से थूककर कपड़े प्रेस कर रहा बुजुर्ग शख्स, चोरी से कैमरे में किया कैद; सामने आया वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक शख्स का वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमे एक बुजुर्ग शख्स कपड़ो पर इस्त्री करते हुए मुंह में पानी भरकर कपड़ों पर थूक रहा है.इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया ‘नैचुरल वाटर स्प्रेयर.’हमने कपड़ो को धोने के बाद उनमे सिलवटे देखी ही होगी। इन सिलवटों को हटाने के लिए कपडे को प्रेस करने वाले कपड़ो पर पानी छिड़ककर उन्हें प्रेस करते हैं ।लेकिन अभी वायरल इस वीडियो (Video) में एक सज्जन का कपड़ों पर पानी लगाने का गजब का तरीका देख लोगों के होश उड़ गए वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram )पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बुजुर्ग ने मुंह से थूककर किया प्रेस

इस वीडियो (Video) क्लिप में एक बुजुर्ग कपड़ो पर स्त्री करते हुए वह अपने मुंह में एक घूंट पानी पीता है लेकिन अपनी प्यास बुझाने के लिए नहीं बल्कि कपड़ों पर थूकने के लिए इस दौरान उसे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ रहा है कि उसने क्या गलत किया । वह अपना काम करने में काफी व्यस्त हैं लेकिन इस बुजुर्ग शख्स की इस हरकत का वीडियो किसी ने पीछे से बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

इंटरनेट पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

वीडियो (Video) जैसे इंटरनेट पर वायरल हुआ लोगों के होश उड़ गए वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा यूज और एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं वीडियो को देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये क्या कर रहे हैं अंकल? और दे दो प्रेस के लिए कपड़े’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह घृणित है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने ऐसा किया.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मेज पर पड़ी पानी की बोतल अकेला महसूस कर रहा होगा ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE ADULT SOCIETY (@adultsociety)

Back To Top
error: Please do hard work...