आज हम कुछ पुरानी बात करने जा रहे है, आप सभी अच्छे से जानते है कोरोनावायरस ने पुरे देश में तहलका मचा रखा था और आज भी हम इसके कहर से गुजर रहे हैं। आप सब जानते है ये महामारी के चलते मार्च में पुरे देश भर में लॉकडाउन लग गया था और उसी के चलते 5 अप्रैल को पीएम मोदी ने भारत की जनता से अपील की 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट पर अपने घर के बाहार मोमबत्ती, दिया या फिर मोबाइल की टोर्च जलाये। और इस बात को आम लोगो से लेके बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक सबने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
क्यों कहते थे महेश भट्ट आलिया को “आह लाइट आगई”

इसी बात को याद करके आलिया भट्ट ने एक यादगार लम्हे को याद किया। आलिया ने मोमबत्ती जलाते हुए एक फोटो शेयर की “जब मैं छोटी थी हर रोज स्कूल जाने से पहले पिता महेश भट्ट के माथे पर चुम कर जाती थी”। फिर उनके पिता हर बार चूमने पर कहते थे ‘आह लाइट आगयी’। तब में इस बात को समझ नहीं पाती थी क्योकि में बहुत छोटी थी लेकिन जब में बड़ी हुई तो मुझे इस बात की गहराई समझ आयी की हमारे जीवन में लाइट का बहुत महत्व हैं।
आलिया ने आगे कहा की हमारी लाइफ में लाइट एक बहुत मायने हैं। यह एक उम्मीद है, यह एक ताकत है, यह एक खूबसूरती है। और यह भी कहा की हमे अपने भीतर के प्रकाश को हमेशा जिन्दा रखना चाहिए। आलिया की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे है की कोरोना महामारी से आलिया की जिंदगी बहुत प्रभावित हुई हैं। लेकिन अब सब ठीक है अब बहुत चीजे सही हो रही हैं।
यह भी पढ़े : आप भी वजह जान कर हैरान हो जायेंगे महेश भट्ट बड़ी बेटी पूजा से शादी करना चाहते थे, किया था लिप किस।
बात करे अभी के दिनों की तो आलिया आज कल रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और तो और दोनों ऑफिशियली अपना रिश्ता जाहिर कर चुके हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा आलिया फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी दिखाई देंगी।