दोस्तों पिछले साल आई आश्रम 2 सीरिज को लोगों ने काफी पसंद किया था I इसके पहले इसका पहला पार्ट आ चुका था वह भी काफी हिट रहा था I लेकिन इस समय आश्रम 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है I जिसको देखने के बाद लोग अपने-अपने राय भी दे रहे हैं ट्रेलर नया एंट्री ईशा गुप्ता की है वही इसमे त्रिधा चौधरी की एक झलक दिखाई गई है I इस पर फैंस और भी उनसे ज्यादा की डिमांड कर रहे हैं I
त्रिधा चौधरी के कारण इस सीरीज को काफी पापुलैरिटी मिली थी और उसके कारण लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया था I इसमे बॉबी देओल की भी तारीफ की जा रही है ईशा गुप्ता को लेकर भी लोग एक्साइटिड है I टेलर में निशा के साथ बोल्ड सीन की झलक देखने को मिल रही है I इस सीरीज में लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे I जिसका इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है I
इसमें बॉबी देओल और त्रिधा चौधरी के लिए सबसे ज्यादा क्रेज देखा गया है I यूट्यूब पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, बोबी बुरे किरदार नही करते है उस उन्हें आचे script की जरूरत है I एक ने लिखा है कि त्रिधा चौधरी टेलर में सिर्फ एक सेकेंड के लिए दिखाई दी है इनके सिंस और भी होंगे जो काफी पसंद आयेगे I
जिस तरह से त्रिधा चौधरी को बाबा के साथ इंटिमेट सीन दिखाए गए थे वहां लोगों को काफी पसंद भी आए थे इसके कारण चोधरी को भी काफी पसंद किया गया था I
आश्रम के ओल्ड सीरीज में दिखाए गए थे उसके बारे में त्रिधा चौधरी ने कई बातें शेयर की थी उन्होंने बताया था कि, मैं डर रही थी की इस सीरीज में दी गई क्लिप्स के साथ कोई छेड़छाड़ ना करते हैं और किसी को वायरल ना कर दे I त्रिधा चौधरी ने बताया था कि इस सेरिज में कई सिंस को तकिये की मदद से फिल्माए गए थे और सेट पर कई लोग थे उनका कहना था कि लोगों को जैसा दिखता है वैसा ही समझते हैं I
उन्हें नहीं पता होता है कि इन सींस को कैसे फिल्माया जाता है I उसी तरह से उन्होंने बॉबी देओल की भी काफी तारीफ की थी और कहा था कि वह एक शादीशुदा व्यक्ति है और इस बात का बहुत ध्यान रखते थे कि मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो I
लोगो को इस समय लोगों को आश्रम 3 का बेसब्री से इंतजार है और सभी इसके आने का इंतजार कर रहे हैं I अभी आप इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर देख सकते हैं इसे कहीं लोगों द्वारा तक देखा जा चुका है I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…