Shahrukh Khan ने कह दी ऐसी बात, बेटी सुहाना को करना है डेट तो माननी होंगी ये शर्ते

Actor Shah Rukh Khan

शाहरुख़ फिल्मो के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है और वह अपने परिवार से भी काफी प्रेम करते है। जब बात उनकी बेटी की होती है तो वह ओवर प्रोटेक्टिव हो जाते है। शाहरुख़ की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और लोग उनके एक्टिंग के भी काफी दीवाने है।

Actor Shah Rukh Khan

शाहरुख़ अपने परिवार से बहुत प्यार करते है और वह अपनी बेटी सुहाना से भी बहुत प्यार करते है और उनके लिए बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। वह अपनी बेटी को किसी राजकुमारी से कम नहीं रखते है और उसका बहुत ही ज्यादा ख्याल भी रखते है। जब एक इंटरव्यू सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर रखा गया तो उन्होंने कहा की ये सात खूबियां उसमे होना चाहिए। शाहरुख़ ने कहा अगर मेरी बेटी को डेट करना है तो ये सात सामान्य शर्ते माननी होंगी।

1- नौकरी करो।

2- मान लो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता हूं।

3 -मैं हर जगह मौजूद हूं।

4-अपना एक वकील भी रखो।

5- वो मेरी राजकुमारी है और तुम मुझसे उसे जीत नहीं सकते।

6- मुझे दोबारा जेल जाने में कोई आपत्ति नहीं होगी।

7-तुम उसके साथ जो भी करोगे वो मैं तुम्हारे साथ करुंगा।

Shah Rukh Khan Suhana Khan

शाहरुख़ की इन शर्तो को देख कर आप समझ गए होंगे की वह अपनी बेटी के लिए कितने प्रोटेक्टिव है। उन्होंने यह भी कहा की मेरी बेटी किसी लड़के को पसंद करती है तो में उसे स्वीकार कर लूंगा पर में उसे चेतावनी भी दूंगा की वह एक राजकुमारी है। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...