बॉलीवुड में कई बार एक्ट्रेस को अपने ड्रेस को लेकर Oops Moment का शिकार होना पड़ता है I यह मोमेंट कही भी और कभी भी आ जाते है, आज हम आपको बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें इस तरह के मोमेंट का सामना अवार्ड लेने के समय हुआ है I
आपको बता दे की बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Actress Ileana D cruz) हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनके साथ ही Oops Moment के यह पल अवार्ड शो के दोरान आया था I इन्होने बॉलीवुड में चंद फिल्मों में काम करने के बाद ही इनको काफी बेहतर पहचान मिल गयी है I उनकी फिल्मो की वजह से एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है।
उनकी हालिया फिल्में ‘बादशाहो’ और ‘मुबारकां’ को लोगों ने खूब पसंद किया है। मुंबई में जन्मी और गोवा में पली-बढ़ी इलियाना को हिंदी बोलने में भी परेशानी होती थी, लेकिन वह इसके बाद भी फिल्मो में अपने बेहतर अभिनय से लोग का उन्होंने दिल जीता है I लेकिन अब कड़ी मेहनत के बाद हिंदी बोल लेती है I
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार यह एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार होकर दुनिया के सामने बाल-बाल बची थी I एक समय वह अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गयी थी, उनके साथ उस समय बर्फी की पूरी कास्ट के साथ स्टेज पर पहुंच गईं।
जब वह स्टेज पर जाने लगी थी, उसी समय पीछे से उनकी ड्रेस फट गई और फिर वो अपनी ड्रेस को छुपाने लगीं I यह बात उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी I उसके बाद वह काफी नर्वस हो गयी थी लेकिन उन्होंनेअपनी ड्रेस को संभाला और अपने अवार्ड को लेकर निचे उतर आई I