आज हम बॉलीवुड और साउथ की फिल्मो में अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Actress Rakul Preet Singh) के बारे में बात करने जा रहे है। यह अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइलिश अंदाज के लिए भी काफी चर्चा में रहती है। आपको बता दे की इन दिनों रकुल फिल्मो से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में बनी हुई है।
रकुल का इस बार ऐसा लुक सामने आया है जिसे देख लोग दंग रह गए है। रकुल की एक फोटो सामने आयी है जिसमे उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना है और उनकी यह ड्रेस इतनी ज्यादा ट्रांसपेरेंट है की उनके अंडरगारमेंट्स साफ नजर आरहे है। देख कर लग रहा है की इस बात का अहसास रकुल को जल्द ही हो गया और वह कार में बैठ कर रवाना हो गयी।
View this post on Instagram
इस दौरान रकुल ने अपने बालो की पोनीटेल बनाई है और साथ ही मैचिंग ब्लैक कलर का मास्क पहना है। रकुल ने रेड कलर का सीलिंग बैग कैर्री किया है और रेड कलर की स्लीपर पहनी है। रकुल का यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। रकुल के पास कई सारी फिल्मे है जैसे ‘अटैक’, ‘रनवे 34’, ‘डॉक्टर जी’, ‘थैंक गॉड’ और ‘छतरीवाली’ और इसी के साथ कई साउथ इंडियन फिल्मे भी है।