आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री रितु शिवपुरी के बारे में बताएगे की कैसे उन्होंने अपना पैर बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में जमाया था और कैसे उनके पति की एक बीमारी की वजह से उनका पूरा करियर तबाह हो गया था। हम बात करे उनकी बॉलीवुड में एंट्री की तो उन्होंने आज से 28 साल पहले बॉलीवुड की दुनिया में पैर रखा था। रितु ने डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म “आँखें” से शुरुआत की थी जिसमे उनके साथ गोविंदा, चंकी पांडे, रागेश्वरी, कादर खान, शक्ति कपूर, सदाशिव अमरापुरकर एक ख़ास रोल में थे।
अगर रितु का बॉलीवुड करियर देखा जाए तो इस फिल्म को छोड़ कर रितु की कोई दूसरी फिल्म हिट नहीं दे पाई। एक्ट्रेस रितु ने 12 सालों तक फिल्मों में काम किया जिसके बाद उन्होंने 2006 में बॉलीवुड से दुरी बना ली और अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने लग गई। ऐसा रितु ने इसलिए किया क्योकि रितु बॉलीवुड छोड़ कर अपने बीमार पति का ध्यान रखती थी। रितु ने अपने बीमार पति के लिए अपने करियर को दांव पर लगा दिया। बता दे की रितु शिवपुरी, ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की बेटी हैं।
रितु शिवपुरी ने हरि वेंकट से शादी की हैं और रितु – हरि के तीन बच्चे भी हैं। अभिनेत्री रितु ने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया हैं। रितु ने बताया था की 2006 में उन्होंने एक टीवी शो में काम शुरू किया था जिसमे रितु एक दिन में 18-20 घंटे शूटिंग करती थी। और जब रितु अपनी शूटिंग से वापस घर जाती थी तो घर पर सब सो जाते थे। और यही कारण था की वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाती थी। जिसके कारण उन्होंने अपनी एक्टिंग छोड़ दी।
एक बार रितु ने एक्टिंग में फिर से आने की कोशिश की लेकिन उनके पति की बीमारी ने उन्हें रोक दिया। बता दे की रितु के पति हरि वेंकट को पीठ में ट्यूमर है इसलिए अभिनेत्री रितु अपने पति के स्वास्थ के कारण अपने करियर को छोड़ना पड़ा और उन्होंने अपने पति की तबियत पर फोकस किया और अपने पति को महत्व दिया। रितु ने इंटरव्यू में कहा था की शूटिंग के कारण मैं अपने पति और परिवार पर ध्यान नहीं दे पाती थी जिसके कारण करियर पर ध्यान नहीं दिया और परिवार को चुना।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…