रोमांस करने के लिए घर से भागा कछुआ, बीच रास्ते में ट्रेन ने मारी टक्कर और फिर हुआ “चमत्कार”

आप सभी जानते हैं कि कछुआ बहुत ही अधिक दिन तक जीने वाले जीव में से एक है, जिसकी उम्र और सत्य डेढ़ सौ से 200 साल की होती है । कुदरत ने इनको एक अंदरूनी सुरक्षा कवच दिया है, जिनकी वजह से यह दूसरे जानवरों का शिकार नहीं कर पाते हैं और यह दूसरी मुसीबतों का सामना बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

इस तरह निकला कछुआ

Tortoise News

यह अपनी जान बचाने के लिए अपने सुरक्षा कवच का उपयोग करते हैं । इसी तरह से अमेरिका में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे जहां पर एक कछुए की तेज रफ्तार ट्रेन से टक्कर हो गई इसके बाद जो भी हुआ आप देखकर दंग रह जाएंगे ।

हुआ चमत्कार

Ajab Gajab News

आप देख सकते हैं कि किस तरह से पटरी के ऊपर एक कछुआ बड़ी तेज रफ्तार से जा रहा है और तभी अचानक से पीछे से एक ट्रेन बड़ी रफ्तार में आती है और उसे टक्कर मार देती है । घटना के वक्त ट्रेन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा की थी और कछुए को टक्कर मारने के बाद जब आगे जाकर ट्रेन रुकी तो रेलवे कर्मचारी ने उस कछुए को आकर देखा और यह चमत्कार से कम नहीं था ।

कछुए को एक भी खरोच भी नहीं आई थी क्योंकि कछुए ने उसके कवच में अपने शरीर को पूरी तरह से ढक लिया था जिसकी वजह से कछुए को कोई भी नुकसान नहीं हुआ घटना के बाद ट्रेन को अलर्ट कर दिया गया और यात्रियों को इस बारे में बताया गया कि ट्रेन कुछ देर लेट चलेगी ।

प्यार की तलाश में भागा था कछुआ

इसके बाद उसके मालिक की तलाश की जिसने बताया कि उसने कुछ ही दिन पहले कछुए को पाला था इसका नाम क्लाइड रखा है, वह घर में चुपचाप भाग गया था, उसके मालिक ने बताया की यह अपने पार्टनर की तलाश में भगा है, इसे प्यार की तलश है । जबकि आमतौर पर ऐसा नहीं होता है । यह अपने मालिक का बहुत ही खास । लेकिन अब यह कछुआ अपने मालिक से मिल चूका है और अब उसका मालिक इसे पाकर काफी खुश है ।

Back To Top
error: Please do hard work...