हम सभी जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में नींबू के दाम काफी बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार गर्मियों में नींबू के दाम आसमान छू रहे इस बीच एक नींबू पानी बेचने वाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है I जिसमें वह अपना नींबू सोडा बेच रहा है और उसका अंदाज काफी अलग है I
जिस तरह से कच्चा बादाम शैंपू वन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं और उनके गाने को भी काफी लोकप्रियता मिली उसी तरह से कई लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए हैं I और अपने अपने काम के लिए जाने जाते हैं I
इसी तरह से एक नींबू सोडा बेचने वाले का वीडियो भी समय काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मजेदार तरीके से वीडियो में नींबू सोडा बेचते हुए दिखाई दे रहा है I उसका सोडा बेचने का अंदाज बहुत ही कमाल का है, जिस को सोशल मीडिया पर इस समय काफी पसंद भी किया जा रहा है I
इस वीडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह से यह नींबू सोडा की दुकान पर गागा कर अपना निंबू सोडा बेच रहा है I और उसको बना भी रहा है इस वीडियो में उसने नींबू छोड़ेगी खासियत के बारे में भी बताया है I इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से अधिक लोगों पर देखा जा चुका है और इसकी तुलना काचा बादाम से वायरल हुए भुवन की तरह की जा रही है I
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इसी शख्स का 3 साल पहले भी एक वीडियो काफी फाइनल हुआ था I जिसमें उन्होंने काफी स्टाइलिश अंदाज में अपना लेमन सोडा बेचते हुए नजर आया था I यह व्यक्ति पंजाब के रूप नगर का रहने वाला है जो कि नींबू सोडा बेचने के लिए अपने अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करता है I
View this post on Instagram
कई इसको इसकी लोकप्रियता पाने का बहाना बता रहे है, लेकिन लोग कह रहे हैं कि वह पहले से ही फेमस है उसे किसी तरह की लोकप्रियता की जरूरत नहीं है I आप भी इस व्यक्ति का वीडियो देख सकते हैं और बताएंगे आपको इसका नींबू सोडा बेचने का तरीका केसा लगा I