हम सभी जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में नींबू के दाम काफी बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार गर्मियों में नींबू के दाम आसमान छू रहे इस बीच एक नींबू पानी बेचने वाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है I जिसमें वह अपना नींबू सोडा बेच रहा है और उसका अंदाज काफी अलग है I
जिस तरह से कच्चा बादाम शैंपू वन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं और उनके गाने को भी काफी लोकप्रियता मिली उसी तरह से कई लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए हैं I और अपने अपने काम के लिए जाने जाते हैं I
इसी तरह से एक नींबू सोडा बेचने वाले का वीडियो भी समय काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मजेदार तरीके से वीडियो में नींबू सोडा बेचते हुए दिखाई दे रहा है I उसका सोडा बेचने का अंदाज बहुत ही कमाल का है, जिस को सोशल मीडिया पर इस समय काफी पसंद भी किया जा रहा है I
इस वीडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह से यह नींबू सोडा की दुकान पर गागा कर अपना निंबू सोडा बेच रहा है I और उसको बना भी रहा है इस वीडियो में उसने नींबू छोड़ेगी खासियत के बारे में भी बताया है I इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से अधिक लोगों पर देखा जा चुका है और इसकी तुलना काचा बादाम से वायरल हुए भुवन की तरह की जा रही है I
आपको बता दें कि इसी शख्स का 3 साल पहले भी एक वीडियो काफी फाइनल हुआ था I जिसमें उन्होंने काफी स्टाइलिश अंदाज में अपना लेमन सोडा बेचते हुए नजर आया था I यह व्यक्ति पंजाब के रूप नगर का रहने वाला है जो कि नींबू सोडा बेचने के लिए अपने अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करता है I
कई इसको इसकी लोकप्रियता पाने का बहाना बता रहे है, लेकिन लोग कह रहे हैं कि वह पहले से ही फेमस है उसे किसी तरह की लोकप्रियता की जरूरत नहीं है I आप भी इस व्यक्ति का वीडियो देख सकते हैं और बताएंगे आपको इसका नींबू सोडा बेचने का तरीका केसा लगा I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…