जिन लोगो का मानना रहता है की एक लड़की का सुंदर दिखना ही उसकी खूबी होती है तो यह गलत है। एक लड़की की सुंदरता बाहरी नहीं आंतरिक देखनी चाहिए। अगर आप एक ऐसी लड़की को पसंद करते है जो बाहरी रूप से सूंदर हो तो ऐसा जरूरी नहीं की उसमे वो सारे गुण होंगे जो आप अपने लाइफ पार्टनर में चाहते हैं।
आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे है। दरअसल ये मामला गुजरात के अहमदाबाद का हैं, यहाँ एक सख्श ने अपनी पत्नी को बस इस वजह से छोड़ दिया क्योकि वह दिखने में सावली, मोटी और बदसूरत थी। पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई की मेरे पति ने मुझे इसलिए छोड़ दिया क्योकि में गोरी, स्लिम और खूबसूरत नहीं हूँ।
इस महिला की उम्र महज 23 साल है। जब वह पुलिस थाने पहुंची तो उसने बताया की उसके पति ने उसे पीटा और छोड़ दिया। युवती ने बताया की साल 2008 में उनकी शादी हुई थी जब से ही उसका पति और उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं। जब से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और लड़की के घर वाले दहेज देने में असमर्थ हैं।
महिला का कहना है की उसका पति उसे रात दिन तना देता है की वह मोटी, काली और बदसूरत है और तो और वह यह भी बोलता है की मेरी प्रेमिका बहुत खूबसूरत, गोरी और दुबली थी। जब भी में उसकी ऐसी बातो का विरोध करती थी वह मुझे पीटता था और मेरे ससुराल वाले भी उन्हें मुझे पीटने के लिए उकसाते हैं।
पत्नी ने आगे बताते हुआ कहा की मेरा पति मुझे अच्छा खाना ना बनाने पर भी पीटता है और ससुराल वाले हमेशा मुझे कहते है की मै एक लड़के की माँ कभी नहीं बन पाऊँगी। उसके ससुराल वाले उसे दवाब डालते और कहते है की वो एक लड़का पैदा करे और अगर लड़की हो जाएगी तो मुझे और गंभीर नतीजे भुगतने पड़ते।