ये दुनिया इतनी बड़ी है की यहाँ आये दिन बड़ी ही अजीब घटनाये देखने को और सुनने को मिलती है, आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है। इस घटना को सुनने के बाद अब बड़े ही शौक और हैरान रह जायेंगे और सोचने पर मजबूर हो जायेंगे। क्या आपने कभी यूज़्ड अंडरगारमेंट्स खरीदे है, बहुत से लोगो का जवाब न ही होगा।
पर आज हम आपको एक पूर्व एयरहोस्टेज के बारे में बताने जा रहे है, जिसने अपने पहने हुए अंडरगारमेंट्स बेच बेच कर करोड़पति बन गयी। आप को बता दे की सिर्फ एक पेंटी बेचने के उन्हें एक लाख रुपये तक मिल जाते थे। यह खुद उस एयर होस्टेज ने किया की वह फ्लाइट में पेंटी बेच कर लाखो रुपये कमाती थी।
इस महिला का नाम जैस्मिन पिंक है, यह अपनी लगातार बदलती शिफ्ट से और 12 घंटे की वर्किंग से परेशान थी जिस वजह से इसने अपनी नौकरी छोड़ दी। दो साल तक नौकरी करने के बाद इन्होने भले ही नौकरी छोड़ दी हो पर इससे पहले उन्होंने फ्लाइट में अपने टाइट यूज़्ड और फ्रेग्रेंट वाली पेंटीज़ यात्रियों को बेचीं है।
जब इस एयर होस्टेज के पास अच्छी खासी सेविंग्स हो गयी तो इसने जॉब छोड़ दी और बताया की उसने अपने गंदे अंडर गारमेंट्स से इतने पैसे कमाए। अब जॉब छोड़ने के बाद जैस्मिन सोफिया ग्रे नाम की एक वेबसाइट पर अपने यूज़्ड और गंदे अंडरगार्मेंट्स बेच रही है और उन पेसो से आराम की जिंदगी जी रही है। इसके अलावा जैस्मिन एडल्ट साइट्स पर अपनी फोटोज भी बेचती है जिससे भी अच्छी अर्निंग हो जाती है।