बॉलीवुड के फेमस एक्टर – एक्ट्रेस अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन (aishwarya rai) को तो सभी जानते है। इनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है। बच्चन फॅमिली से रिश्ता होने के कारण आराध्या भी काफी लेमलाइट में रहती है और यह पुरे परिवार की लाड़ली भी है। बच्चन फॅमिली की यह लाड़ली इस साल 16 नवंबर को १० साल की पूरी हो गयी है। और अपने मम्मी पापा यानी कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गई हुई है।
आराध्या मम्मी – पापा के साथ अपने दादा – दादी की भी काफी लाड़ली है। दादी जया बच्चन भी अपनी पोती से खूब लाड लड़ाती है। और दादा अमिताभ भी आये दिन कौन बनेगा करोड़ पति के मंच पर अपनी पोती की बाते करते ही रहते है। आराध्या भी अपने दादा -दादी से काफी प्यार करती है और उनके लिए काफी केयरिंग भी है।
ऐसे में जब आराध्या बच्चन का जन्म हुआ था तब से लेकर आज तक सभी लोग उनकी तुलना उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन से करते हैं हर कोई आराध्या बच्चन के अंदर जूनियर ऐश्वर्या की उम्मीद है कि वह अपनी मां की तरह ही खूबसूरत के मापदंडों पर खरी उतरेगी वहीं इस विषय को लेकर जया बच्चन सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी पोती के नेन नेक्स को लेकर एक बड़ी बात की थी।
जय बच्चन का कहना है की आराध्या भी उतनी ही मासूम और प्यारी हैं जितने अन्य बच्चे होते है। आराध्या में लोग छोटी ऐश्वर्या ढूंढते है।उसके लुक्स उनके माता -पिता दोनों से मिलते है। लोग उससे ऐश्वर्या की खूबसूरती की बराबरी की उम्मीद करते है। वहीं दूसरी ओर जब भी कोई मौका मिलता है तो जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ करने से भी पीछे नहीं हटती है वह अपनी बहू को लेकर कहती है कि ऐश्वर्या राय जितनी सुंदर है उतनी ही जमीन से जुड़ी हुई है वह एक जिम्मेदार माँ है। उनकी बेटी के अधिकतर काम वह स्वयं करना पसंद है वह नैनी या मेड पर भी भरोसा नहीं करती है वैसे मैं उन्हें कभी-कभी चढ़ाती भी हूं कि अराध्या बहुत भाग्यशाली हैं जो मिस वर्ल्ड उसकी नर्स है।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…