आपने कई बार सुना होगा या देखा होगा की रेलवे क्रासिंग पर कई खतरनाक एक्सीडेंट आये दिन होते रहते है और इन्ही एक्सीडेंट में कई बार लोगो की दर्दनाक मौत हो जाती है, कई बार तो गाड़ियों के परखच्चे उड़ जाते है और ऐसे में कोई इंसान मरते मरते बच जाये तो आप भी उसे कुदरत का ही करिश्मा कहेंगे ना, आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे है।
हम बताने जा रहे है की ऐसे ही इंग्लैंड से एक घटना सामने आयी है जिसमे एक महिला ने मौत को चकमा दे दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस घटना में कार की हालत देख आप नहीं कह सकते की उसमे बैठा शख्स किसी भी हालत में जिन्दा बचेगा पर उस कार को चला रही महिला ड्राइवर को एक खरोंच तक नहीं आई।

यह घटना एक रेलवे क्रासिंग की है, इस महिला का नाम सेंड्रा रेस्को है जो कार लेकर जा रही थी और तभी उसने रेलवे क्रासिंग पर अपनी कार का नियंत्रण खो दिया। महिला ने बताया की वहां इतनी बर्फ पड़ी थी की उनकी कार फिसलने लगी और वह ब्रेक लगा रही थी लेकिन कार उनके कंट्रोल के बाहर हो गई।
A train struck a car at a level crossing in Frating Abbey Farm Road this morning. Thankfully there are no casualties but the road will be closed while we work with partner agencies to clear the scene.
Please avoid the area.
Full details ➡️ https://t.co/TR0qArO2bf pic.twitter.com/y66OFJTI5k
— Essex Fire Service (@ECFRS) December 7, 2021
उन्होंने कार रोकने की कोशिश की पर वह फिसलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी। जैसे ही वह रेलवे ट्रैक पर रुकी उन्हें ट्रैन आती दिखी। यह सब इतनी जल्दी हुआ की उन्हें समझ नहीं आया, एक दम से उनकी बॉडी में इतनी शक्ति आगयी की वह झटके से कार से बहार निकल आयी और ट्रैन ने कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परख्च्चे उड़ गए, इस एक्सीडेंट में कार का पीछे का पूरा हिस्सा खत्म हो गया। अगर एक सेकंड की भी देरी होती तो सेंड्रा की जान चली जाती।