आपने कई बार देखा होगा की दुनिया में बड़ी अजीब चीज होती है पर आज जो हम आपको बताने जा रहे है इतनी अजीब चीज आपने कभी नहीं देखि होगी। आपने कभी किसी लड़की को अपने नाखून से चाय छानते हुए या फिर नाखून में लगी छन्नी में चाय पत्ती रखकर ग्रीन टी बनाते हुए देखा है नहीं देखा होगा ये देख आपका भी सिर चक्र जायेगा।

आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है, नाख़ून के इस फैशन को देख कर लोगो ने अपना माथा ही पकड़ लिया है, वीडियो में आप देख सकते है की लड़की के नाख़ून पर चाय छन्नी वाला नेल आर्ट बना हुए है और लड़की अपने इस नाख़ून से चाय छानकर दिखा रही है।
View this post on Instagram
आप देख सकते है की चाय छानते हुए इलायची फंस जाती है और चाय बर्तन में छन जाती है। एक और वीडियो में लड़की अपने नाख़ून में ग्रीन टी रखती है और उसे गर्म पानी के गिलास में बनती नजर आ रही है। इस वीडियो को अब तक लाखो बार देखा जा चूका है। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा “अब लोग अपने नाखून में चिकन फ्राई कर सकते हैं”।