अमेरिका से हेरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने गिरीश के फ्रीजर में 183 पशुओं के अवशेष छुपा रखे थे I जिसके अवशेष मिलने के बाद लोगों के बीच सनसनी फैल गई है I आपको बता दें कि इन अवशेषों में कुत्ता खरगोश जैसे जानवरों के अवश्य शामिल है और पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उस पर पशु क्रूरता का केस दर्ज किया है I
इसमें हैरान करने वाली घटना या है कि इस व्यक्ति ने जिंदा ही फ्रिजर में इन पशुओं को रख दिया था I जिससे उनकी ठंड की वजह से उनकी मौत हो गई I पुलिस कार्यालय से आये एक बयान में बताया कि अमेरिका के काउंटी सिटी के अधिकारी और पशु नियंत्रक अधिकारी ने पशुओं का विशेषज्ञों को 3 अप्रैल को एक व्यकित नजर आया है, जिसकी एक महिला ने शिकायत की थी I
महिला ने शिकायत में बताया कि माइकल नाम के एक व्यक्ति ने, उनके सांपों को लिया था, लेकिन उसे दोबारा नहीं लौटाया उन्होंने उनको प्रजनन के लिए मांगा था, लेकिन जब महिला ने वापस से मांगा तो उसने नही दिए और मकान के गैरेज में उन्हें फ्रीजर में रख दिया I रिपोर्ट के अनुसार शख्स ने कुत्ते का छिपकली 25 और चूहे और खरगोश आदि जानवरों का उसमें फ्रीजर में रखे थे इसमें से कई जानवर जिंदा जमे हुए प्रतीत हो रहे थे I
जब घर मालिक ने उस व्यक्ति को अपना घर खाली करने के लिए कहा उस समय सफाई के दौरान जमे हुए जानवरों के बारे में पता चला I जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की और उसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है I इस समय यह घटना काफी हैरान करने वाली है जो कि लोगों को काफी आश्चर्य में भी डाल रही है I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…